ARTI PANDEY
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैदान में पतंग महोत्सव (kite festival) का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमिश्नर डाक्टर राजशेखर ने किया। मौसम का बदला मिजाज और बूंदा बांदी भी लोगों का हौसला डिगा नहीं पायी। आलाधिकारियों ने भी पेंच लडाए और जमकर महोत्सव का लुफ्त उठाया। आसमान में चारों तरफ रंग बिरंगी पतंगें उडऩे लगी. इस महोत्सव में प्रशासन की तरफ से एक हजार पतंगे और सौ से अधिक लटाई के इंतजाम किए गए थे। डीएम विशाख जी ने कहा कि महोत्सव का सकुशल समापन हो गया है। अब हर साल पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पतंग महोत्सव में शहर के बड़े अधिकारी भी अपने परिवार के संग पतंगबाजी का लुत्फ उठाते नजर आए. मंडलायुक्त डॉ राजशेखर अपने बच्चों और पत्नी के साथ यहां पहुंचे और जमकर पतंगबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पतंग महोत्सव आयोजन एक बेहतर कदम है। इससे पतंगबाजी और पतंग का धंधा करने वाले लोगों के लिए बहुत अवसर सृजित होंगे।
यात्री बढाने की कवायद, मेट्रो रूट हो ‘नो रिक्शा या टैक्सी मार्ग’
उडी उडी रे पतंग देखो उडी रे…… सीएसए मैदान में पतंग महोत्सव का आयोजन
इनामी बदमाश को मुठभेड़ में पुलिस ने पैर में गोली मारकर अरेस्ट किया
पतंगबाजों ने किया रोमांचित
सुबह 11 बजे से शुरू हुए इस पतंग महोत्सव में शहर के विभिन्न जगहों से 70 प्रोफेशनल पतंगबाजों समेत लगभग 500 पंतगबाज इकट्ठा हुए। इनके रजिस्ट्रेशन के बाद पतंगे और लटाई दी गई, जिसके बाद सभी ने पतंगे उड़ाकर अपना-अपना जौहर दिखाया। साथ ही ज्यादातर प्रोफेशनल पतंगबाज अपनी पंतग और मांझा लेकर पहुंचे थे, महोत्सव के शुरूआत में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी का वेलकम किया। महोत्सव में उद्यमी, व्यापारी, डाक्टर, संस्थाएं और विभागों के अधिकारी पहुंचे थे. मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, डीएम विशाख जी, एडीएम सिटी अतुल कुमार, एसीएम अकांक्षा गौतम और वान्या सिंह ने भी पतंग उड़ाकर मनोरंजन किया।
तुलसी के गमले में बनाएं ये खास चीजें, बना रहेगा मां लक्ष्मी का वास
KANPUR विधायक इरफान सोलंकी जमानत
निगम की कमान 24 जनवरी से डीएम विशाख जी के हाथों
सौ रूपये के स्टांप पर करोडो की जमीन दान की , पौने दो करोड रूपये जुर्माना