ARTI PANDEY
कानपुर भारत की सीमेंट उद्योग में अग्रणी कंपनी जे.के.व्हाइट सीमेंट (JK Cement) आगामी नवीन वित्तीय वर्ष के शुभारंभ के साथ अप्रैल माह 2023 से अब “पेंट व्यवसाय” में भी प्रवेश करने जा रहे है । यह जानकारी शनिवार को स्थानीय एक्सल पैलेस सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जेके सीमेंट कंपनी के स्टेट हेड आशीष सिंह व कानपुर के सुपर स्टॉकिस्ट सौरभ कपूर ने बताई ।
KANPUR NEWS : मंडलायुक्त डाॅक्टर राजशेखर का आदेश भूले अफसर
ई डिस्ट्रिक्ट सेवा की वेबसाइट से 5 हजार से अधिक डाटा उड़ा
यात्री बढाने की कवायद, मेट्रो रूट हो ‘नो रिक्शा या टैक्सी मार्ग’
निगम की कमान 24 जनवरी से डीएम विशाख जी के हाथों
उन्होंने कहा की इस खुशी को अपने सहयोगी डीलर्स के साथ शेयर करने के लिए ( जे.के.सीमेंट डीलर मीट ) का अयोजन भी किया गया है । जिसमे कानपुर नगर एवं देहात से लगभग साढ़े चार सौ से ज्यादा डीलर्स ने इस मीट में शिरकत की है । उन्होंने अपने ग्राहकों से अपने पहले से लॉन्च सीमेंट व वाल पुट्टी के जैसे ही अब जेके वाल पेंट को सराहने की अपील की है । मुख्य रूप से उक्त प्रेस वार्ता में जेके सीमेंट के स्टेट हेड आशीष सिंह, जोनल हेड निशांत गुप्ता एरिया मैंनेजर रवि शंकर पांडेय आदि मौजूद रहे ।