ARTI PANDEY
शिक्षक और स्नातक एमएलसी निर्वाचन के मतदाताओं की संख्या से अंदाज लगाया जा सकता मतदाता जागरूक ही नहीं हुए। 15 लाख से ज्यादा स्नातकों वाले कानपुर नगर, कानपुर देहात व उन्नाव जिले में महज 207449 मतदाता निर्वाचन सूची में शामिल हो सके और एक लाख से ज्यादा शिक्षकों वाले तीनों जिलों में महज 19122 मतदाता बन सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोगों को मतदाता बनने के लिए समय दिया गया था। उस दौरान जिनके आवेदन आए है, उन्हें मतदाता बनाया गया है।
स्नातक एमएलसी निर्वाचन में वही व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है, जो स्नातक हो। इसी तरह शिक्षक एमएलसी निर्वाचन में शिक्षक मतदाता शामिल होते हैं। स्नातक पास युवा इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकते थे, लेकिन जागरूकता की कमी से अधिकतर स्नातक पास मतदाता नहीं बन पाए। प्रशासन की ओर से भी से उन्हें चुनाव से जोड़ने का कोई प्रयास नहीं किया गया। बस मतदाता बनने की तारीख दी जाती है। लोकसभा या विधानसभा चुनाव की तर्ज पर उन्हें वोटर बनाने के लिए कोई बीएलओ घर नहीं आता। यही वजह है कि स्नातक एमएलसी निर्वाचन में 20 प्रतिशत मतदाता ही वोट दे पाते हैं।
252 बूथ बनाए गए
स्नातक खंड निर्वाचन और शिक्षक खंड निवार्चन के लिए कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव में मतदान होना है. स्नातक निर्वाचन में तीनों जिलों में कुल 2,07,449 मतदाता विधान परिषद सदस्य का वोट करेंगे. इनके लिए 252 बूथ बनाए गए हैं जबकि कानपुर नगर में मतदाताओं की संख्या 1,64,427 हैं जिनके लिए 183 बूथ हैं. शिक्षक एमएलसी के लिए तीनों जिलों में 19,122 मतदाता वोट देंगे जिसके लिए कुल 98 बूथ बनाए गए हैं. कानपुर नगर में 11,206 मतदाता हैं. इनके लिए 63 बूथ बनाए गए हैं। वाली इस चुनाव में एक लाख पुरूष और 90 हजार महिलाएं स्नातक विधान परिषद सदस्य का चुनाव करेंगी। इनके लिए 252 बूथ बनाए गए हैं। इसके साथ ही शिक्षक एमएलसी के लिए एक लाख पुरूष और आठ हजार महिलाएं वोट देंगी, जिसके लिए 98 बूथ बनाए गए हैं।
KANPUR MLC ELECTION : शिक्षक निर्वाचन में दांवपेंच जारी…
KANPUR NEWS : मंडलायुक्त डाॅक्टर राजशेखर का आदेश भूले अफसर
ई डिस्ट्रिक्ट सेवा की वेबसाइट से 5 हजार से अधिक डाटा उड़ा