KANPUR NEWS: कानपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। नानी कुर्सी पर बैठकर धूप सेंक रही थी। बगल में उनका नाती दीवार के गेट पर लटक कर झूला झूल रहा था। वह गेट को बार-बार इधर-उधर कर रहा था। तभी उनके ऊपर दीवार गिर गई। इसके नीचे दबकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
GSVM में टीबी पेशेंट्स के लिए बनी खास लैब
मतदान प्रतिशत में कानपुर पीछे, कानपुर देहात अव्वल
इस घटना का CCTV भी सामने आया है। 10 फीट लंबी और 9 फीट ऊंची दीवार जब गिरी, तो पहले किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। बाद में लोग तेजी से दीवार का मलबा हटाने लगे। लेकिन, तब दोनों दम तोड़ चुके थे। इस दीवार में कोई पिलर भी नहीं था। हादसा किदवई के कंजड़नपुरवा इलाके का है। एक साथ दो की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
दीवार पर झूल रहा था बच्चा
बाउंड्रीवॉल के किनारे बैठकर 60 साल की नानी कृष्णा धूप सेंक रही थीं। बाउंड्रीवॉल से लगे गेट पर उनका 7 साल का नाती कुनाल झूल रहा था। जिस दीवार के गेट पर बच्चा झूल रहा था, वह 10 फीट लंबी थी। इसी बीच दीवार ढह गई। यह हादसा होने में सिर्फ 5 सेकंड का वक्त लगा।
एक साथ खेल रहे थे बच्चे मोहल्ले और परिवार के बच्चे एक साथ बस्ती में रोड पर खेल रहे थे। कुनाल गेट पर कई बार झूलने के लिए चढ़ा। लेकिन हर बार उतर गया। लेकिन, आखिरी बार वह बच्चों के साथ खेलते हुए गेट पर चढ़कर झूलने लगा। करीब 5 सेकंड तक कुनाल गेट पर झूलता रहा। इसके चलते जर्जर दीवार रोड की तरफ ढह गई।
नहीं था कोई पिलर
नगर निगम के अधिकारी भी जांच करने के लिए पहुंचे। जोनल अधिकारी-5 राधेश्याम पटेल ने बताया कि करीब 9 फीट ऊंची दीवार बनाने के बाद भी दीवार में कोई पिलर नहीं बनाया गया था। इसके अलावा घर की बाउंड्री में नीम का पेड़ था, जिसकी वजह से भी दीवार के अंदर सीलन बनी हुई थी। जो चटक गई थी। बच्चे के अत्यधिक जोर लगने से दीवार धराशायी हो गई।
एसपी डायल-112 राहुल मिठास पर हाईवे पर मोटी वसूली कराने का गंभीर आरोप
मानक पूरे न करने पर KANISHK HOSPITAL का लाइसेंस रद्द
KANPUR प्रशासन की लापरवाही, नहीं किया जागरूक 15 लाख से अधिक स्नातक
KANPUR MLC ELECTION : शिक्षक निर्वाचन में दांवपेंच जारी…
KANPUR NEWS : मंडलायुक्त डाॅक्टर राजशेखर का आदेश भूले अफसर
ई डिस्ट्रिक्ट सेवा की वेबसाइट से 5 हजार से अधिक डाटा उड़ा
जया एकादशी पर जरूर रखें इन बातों का ध्यान, जानें