ARTI PANDEY
तीसरी आंख सडक पर निकली महिलाओं की सुरक्षा करेगा। अभी तक विभिन्न स्थानों पर लगे 1720 कैमरे ही कंट्रोल रूम से जुड़ चुके हैं। पांच हजार और सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) लगवाए जाएंगे। परियोजना के पहले चरण में शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर उन्हें इंटीग्रेटेड कॉमन स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा रविवार को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने की। उन्होंने कहा कि महानगर की जनसंख्या और क्षेत्रफल को देखते हुए कैमरों की संख्या अभी काफी कम है। आवश्यकता के हिसाब से और कैमरे लगेंगे।
अब शहर नहीं जाना पडेगा, कौडीराम में बैठेंगे बाल रोग विशेषज्ञ : विनय सेठ
HOLI 2023: होली कब है? जानें सही तारीख
शिविर कार्यालय में हुई बैठक में डॉ. राजशेखर (Commissioner Rajshekhar) ने कहा कि माह के अंत तक शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में 1000 कैमरे, 500 व्यापारिक प्रतिष्ठानों में 200 अस्पतालों में 141 पैट्रोल पंपों में, 235 होटलों के साथ ही समस्त पुलिस चौकियों, मेडिकल स्टोर, बैंकों, एटीएम, मदिरा की दुकानों के दुकानों, पब्लिक एरिये में कुल 5000 आईपी बेस्ड कैमरे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए जाएंगे। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, एडीएम सिटी अतुल कुमार, केडीए से मंयक यादव, अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी, मुख्य परवीक्षा अधिकारी पुनीत कुमार मिश्र सहित कई अन्य शामिल रहे।
यहां के कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े
वर्तमान में शहर में अभी तक विभिन्न दुकानों के 321, स्कूलों के 11. कानपुर स्मार्ट सिटी के 624, नगर निगम के 39. अस्पतालों के 9, पेट्रोल पंपों के 30, ऑटोमोबाइल के 82, केडीए के 7. एनएचएआई के 8 लैबों के 1. पुलिस चौकियों के 20, उद्योगों के 114, बैंक एवं एटीएम के 428 एवं परिवहन निगम के बस स्टैंडों पर लगे 26 कैमरों सहित कुल 1720 कैमरों को कानपुर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से जोड़ा जा चुका है।
केडीए, सूरी लेदर सहित 480 बकायेदारों को कुर्की के नोटिस
अमेरिकी शेयर बाजार से अडानी इंटरप्राइजेज को झटका
GSVM में टीबी पेशेंट्स के लिए बनी खास लैब
सुपरटेक बिल्डर के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन