#KarnatakaElections : जारी हुआ #BJP का मैनिफेस्टो
AGENCY
#KarnatakaElections : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एक हफ्ते पहले आज #BJP ने अपना घोषणापत्र जारी किया। कर्नाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में मैनिफेस्टो जारी करते हुए महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन और मंगलसूत्र देने का वादा किया। पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनने के पर सिंचाई परियोजनाओं के मद में डेढ़ लाख करोड़ रुपए आवंटित करने और राष्ट्रीयकृत एवं सहकारी बैंकों से लिए गए एक लाख रुपए तक के कृषि ऋण माफ करने का वादा किया।
ये वादे किए गए घोषणापत्र में
- अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह कांग्रेस शासन में राज्य की आर्थिक स्थिति के बारे में ‘श्वेत पत्र’ लाएगी।
- बीपीएल श्रेणी की लड़कियों की शादी के समय 25,000 रुपए और तीन ग्राम सोना देने का वादा किया गया है।
- सूखा प्रभावित क्षेत्रों में 20 लाख किसानों को 10,000 रुपए की मदद।
- घोषणापत्र में ‘अन्नपूर्णा कैंटीन’ शुरू करने की बात भी कही गई है।
- गायों की सुरक्षा से जुड़े ‘ गो सेवा आयोग’ को भी पुनर्जीवित किया जाएगा।