RAHUL PANDEY
अब थानों के अनुसार किराएदारी केसों की अलग अलग एडीएम कोर्ट में सुनवाई होगी। डीएम विशाख जी ने इस संबंध में आदेश दिया है। मकान मालिकों और किराएदारों के लंबे चलने वाले कोर्ट केसों पर तेज कार्यवाही से जल्द निस्तारत हो सकेंगे। पहले किराएदारी केसों की सुनवाई सिर्फ एडीएम न्यायिक कोर्ट में होती थी। केसों की संख्या अधिक होने से इसके निस्तारण में काफी विलंब होता था। अब इस आदेश के बाद से केसों के निस्तारण में तेजी आएगी।
गुरुनानक कोआपरेटिव सोसाइटी के नाम 72 साल पुरानी दर्ज 400 बीघा जमीन होगी सरकारी
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना : लिस्ट में नाम न होने के चलते जोडे को मंडप से उतार दिया
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व
थाना गोविन्दनगर, नौबस्ता, किदवईनगर, हनुमन्त विहार, गुजेनी, जूही बर्रा, छावनी, चकेरी जाजमऊ रेल बाजार एवं बाबूपुरवा । इसके अतिरिक्त यूपीएसआईडीसी के औद्योगिक क्षेत्र एवं केडीए तथा नगर निगम द्वारा निर्मित कालोनी के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले क्षेत्र ।
अपर जिलाधिकारी नगर
कोतवाली, मूलगंज, फीलखाना, सीसामऊ, बजरिया, चमनगंज, कलक्टरगंज, हरबंशमोहाल, बादशाहीनाका, अनवरगंज, रायपुरवा एवं बेकनगंज। इसके अतिरिक्त उक्त थानान्तर्गत नगर निगम अथवा केडीए द्वारा निर्मित कालोनी का क्षेत्र ।
अपर जिलाधिकारी आपूर्ति
कर्नलगंज, ग्वालटोली, कोहना, काकादेव, रावतपुर, कल्याणपुर, नवाबगंज, स्वरूपनगर, फजलगंज, नजीराबाद, अर्मापुर एवं पनकी । इसके अतिरिक्त यूपीएसआईडीसी का औद्योगिक क्षेत्र एवं नगर निगम तथा केडीए द्वारा निर्मित कालोनी के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले क्षेत्र ।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक
नगर पालिका परिषद – बिल्हौर की सीमा के अन्तर्गत थाना बिल्हौर के क्षेत्राधिकार, नगर पालिका परिषद-घाटमपुर की सीमा के अन्तर्गत थाना घाटमपुर के क्षेत्राधिकार, नगर पंचायत- शिवराजपुर की सीमा के अन्तर्गत थाना शिवराजपुर के क्षेत्राधिकार, नगर पंचायत-बिठूर की सीमा के अन्तर्गत थाना बिठूर के क्षेत्राधिकार, यूपीएसआईडीसी का औद्योगिक क्षेत्र रूमा थाना महराजपुर के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले – क्षेत्र तथा थाना चौबेपुर क्षेत्र का औद्योगिक क्षेत्र ।
महाशिवरात्रि पर बन रहा है दुर्लभ योग, इन राशियों की..
महाशिवरात्रि पर करें महादेव के पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ
शिवरात्रि पर शीघ्र शादी के लिए ऐसे करें महादेव की पूजा-उपासना
जानें, फाल्गुन के महीने में क्या करें और क्या नहीं
डीपीएस ग्राउंड में जल्द फुटसल खेल सकेंगे खेल प्रेमी
शहर में लगेंगे पांच हजार सीसीटीवी कैमरे
HOLI 2023: होली कब है? जानें सही तारीख