ARTI PANDEY
नगर निगम विभाग (Municipal Corporation) केवल बैठक कर अपना काम पूरा कर लेता है। जुलाई 2022 में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) का आदेश था कि यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए अवैध ऑटो, टेंपो स्टैंड को चिन्हित किया जाए। शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए नगर निगम ने 4 महीने पहले 31 चौराहों में 52 जगहों पर टेंपो स्टैंड बनाने के लिए चिन्हित किया था, लेकिन यह सिर्फ कागजों पर ही दौडऩे के बजाए कहीं भी धरातल पर उतरता हुआ नहीं दिख रहा है। नगर निगम का दावा है कि जल्द ही स्टैंड बनाया जाएगा। अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैफिक सुगम करने के लिए टेंपो स्टैंड बनाने के लिए जगह चिन्हित हो गई है। इस पर काम चल रहा है। जल्द ही कार्य को शुरू कराया जाएगा। ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो सके।
वार्षिकोत्सव अभ्युदय में बच्चों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से मरीजों को भेजते थे निजी पैथोलॉजी, तीन कर्मचारी कार्यमुक्त
साल के पहले सूर्य ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सावधान
अधिकारियों की टीमें बनाई गई
यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए प्रशासन की देखरेख में नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और एआरटीओ के अधिकारियों की टीमें बनाई गई। चौराहों पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को भी जिम्मेदारी दी गई है कि बीच रोड पर टेंपो, ई-रिक्शा अगर रूके तो उसे तत्काल हटवाया जाए, शुरूआती अभियान में अवैध स्टैंड तो हट गए, लेकिन अब एक बार फिर पहले जैसा महौल होता जा रहा है। रावतपुर, मूलगंज, बड़ा चौरहा, नरौना चौराहा, फजलंगज, अफीमकोठी समेत अन्य जगहों पर नियम तोड़ा जा रहा है। जिसके बाद अधिकारियों की सहमति से 52 चौराहों को चिन्हित किया गया, लेकिन कार्य अबतक हुआ नहीं है।
ये जगह की गई चिन्हित
नारामऊ में नगर निगम र्एंट्री प्वाइंट, सिंहपुर मार्ग बाम्बे बैंड पार्टी, भोला गारमेंट के पास, कल्याणपुर रेलवे क्रासिंग के पास, यूनिवर्सिटी के पास, दलहन बीज गोदाम रामा डेंटल कॉलेज, गुरूदेव पैलेस पॉलिटेनिक, नवाबगंज रोड साकेत गेस्ट हाउस, आईआईटी गेट से गंगादेवी लॉज, जीटी रोड कुशवाहा प्रापर्टी डीलर के सामने, रावतपुर गुटैया गेट, राणीसती देवी धर्मशाला, पनकी कल्यानपुर रोड अर्मापुर रोड किनारे, कारसेट चौराहा पेट्रोल पंप, पीपीएन कॉलेज, बड़ा चौराहा सरसैया घाट, डफरिन हॉस्पिटल, किला चौराहा ओईएफ तिराहे से बाल भवन, घंटाघर चौराहा से रेलवे माल गोदाम, टाटमिल चौराहे से घंटाघर चौराहा, टाटमिल चौराहे से घंटाघर पुल समेत बारादेवी चौराहा जूही थाना आदि जगहों पर स्टैंड बनाया जाना है।
स्टैंड बनने से ये होना है काम
सवारियों के बैठने की व्यवस्था
रोड मार्किंग
टैक्सी स्टैंड का बोर्ड
टॉयलेट की व्यवस्था
टीन शेड या छायादार वृक्ष
ड्रिकिंग वाटर
स्टैंड के चारों ओर ग्रिल
तीनों लोक का भ्रमण कर इस स्थान पर विश्राम करते हैं भोलेनाथ
महाशिवरात्रि पर बन रहा है दुर्लभ योग, इन राशियों की..
महाशिवरात्रि पर करें महादेव के पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ
शिवरात्रि पर शीघ्र शादी के लिए ऐसे करें महादेव की पूजा-उपासना
जानें, फाल्गुन के महीने में क्या करें और क्या नहीं
डीपीएस ग्राउंड में जल्द फुटसल खेल सकेंगे खेल प्रेमी
शहर में लगेंगे पांच हजार सीसीटीवी कैमरे
HOLI 2023: होली कब है? जानें सही तारीख