RAHUL PANDEY
कानपुर में जाम के झाम से सभी परेशान हैं। आम आदमी हो या आलाधिकारी सभी इसमें फंसकर परेशान होते रहते हैं। सबसे अधिक जाम वीआईपी रोड पर लगता है। इस जाम को खत्म करने के लिए कचहरी परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही है। लेकिन अब कुछ अफसरों की लापरवाही से इसके निर्माण पर लगाम लगी गई है। निर्माण से पहले लिए जाने वाले विभागीय एनओसी अब तक नहीं ली गई है। बताया गया कि केडीए, खनन विभाग, पर्यावरण, पुरातत्व विभागों से नो ओब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) न मिलने पर काम को रोक दिया गया है। संबंधित अधिकारियों का दावा है कि एनओसी क्लीयर कराने को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। संभावना है कि फरवरी के अंतिम दिनों में पार्किंग को बनाने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया जाएगा।
कानपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी जिंदा जलीं
पपीता ही नहीं इसके बीज भी है गुणकारी, फायदे
विजया एकादशी से महाशिवरात्रि तक, जानिए व्रत त्योहार
KANPUR NEWS : नहीं दिया धन तो पात्र को बना दिया अपात्र, नहीं मिला आवास
भूमि नजूल की है
कचहरी में जाम की समस्या को देखते हुए मल्टीलेवल पार्किंग का प्रपोजल तैयार किया गया था। डीएम विशाख जी ने जमीन को आवंटित कराने को लेकर खासी मशक्कत की थी। भूमि नजूल की है और इसे कुछ शर्तों के साथ आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की ओर से आवंटित कर दी गई है। तीन वर्ष के अंदर भूमि पर निर्माण का कार्य पूरा करना होगा नहीं तो विभाग इसे वापस ले लेगा। जिसका कार्य जल निगम की कार्यदायी संस्था निर्माण इकाई (सीएंडडीएस) को कार्य सौंपा गया है, इसके लिए जनवरी 2022 में लगभग 37 करोड़ रुपए का टेंडर किया जा चुका। नवंबर 2022 में यहां पर काम शुरू हुआ. लेकिन उक्त विभागों की एनओसी न होने के चलते पिछले हफ्ते से काम को रुकवा दिया गया है।
दो प्रतिशत काम पूरा
कार्यदायी संस्था जल निगम इकाई की सीएंडडीएस के आरई विकास गिरी ने बताया कि कचहरी के पास बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग स्मार्ट सिटी के फंड से बनाई जानी है।करीब पचास करोड़ रुपए इसमें खर्च होने की संभावना है। वर्तमान में लगभग दो प्रतिशत काम पूरा हुआ है। इसमें पेड़, झाडिय़ां कटिंग, अतिक्रमण और जमीन को लेवल करना का काम हुआ है. संभावना है कि जल्द ही उक्त विभागों से एनओसी क्लीयर हो जाएगी. इस मल्टीलेवल पार्किंग को जनवरी 2024 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसलिए पार्किंग पर लगा ग्रहण
सीएंडडीएस के ऑफिसर्स के मुताबिक, मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए केडीए से एनओसी मांगी गई थी। ड्राइंग के डॉक्यूमेंट में जमा किए गए थे, लेकिन अब केडीए वेटेड ड्राइंग मांग रहा है। जिसे अगले कुछ दिनों में मुहैया करवाया जाएगा। वहीं, कचहरी के पास गोरा कब्रिस्तान है, नियम के मुताबिक, 300 मीटर की रेंज तक इस तरह का निर्माण करने के लिए एनओसी की जरूरत पड़ती है, साथ ही जमीन की खुदाई के लिए भी खनन की परमीशन की जरूरत और पर्यावरण के लिए भी एनओसी मांगी, लेकिन यह सब तभी क्लीयर होगा, जब केडीए की तरफ से एनओसी क्लियर होगी।
यातायात का दबाव बहुत ज्यादा
वीआईपी रोड पर यातायात का दबाव बहुत ज्यादा है। इस वजह से जाम बहुत लगता है। कचहरी में हर दिन 10 हजार से अधिक अधिवक्ता और करीब इतने ही फरियादी कलेक्ट्रेट और कचहरी आते हैं। इस वजह से यहां यहां वाहनों की पार्किंग की समस्या भी है। वाहन वीआईपी रोड और पुलिस कार्यालय के सामने, शताब्दी गेट के आसपास और चेतना चौराहा से सरसैया घाट चौराहा तक खड़े होते हैं। वीआईपी रोड पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग जाम का बड़ा कारण है। इस समस्या के समाधान के लिए ही छह माह पहले स्मार्ट सिटी मिशन के तहत छह मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जानी है। इसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और चार फ्लोर बनेंगे। इस पार्किंग में 348 कार और 176 बाइक खड़ी हो सकेंगी।
भगवान शिव के प्रिय बेलपत्र को तोड़ते समय ध्यान रखें…
नगर निगम की लापरवाही से सिर्फ कागजों पर ही बने सके टेंपो स्टैंड
साल के पहले सूर्य ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सावधान
महाशिवरात्रि पर बन रहा है दुर्लभ योग, इन राशियों की..
महाशिवरात्रि पर करें महादेव के पंचाक्षर स्तोत्र का पा
शिवरात्रि पर शीघ्र शादी के लिए ऐसे करें महादेव की पूजा-उपासना
जानें, फाल्गुन के महीने में क्या करें और क्या नहीं
डीपीएस ग्राउंड में जल्द फुटसल खेल सकेंगे खेल प्रेमी
शहर में लगेंगे पांच हजार सीसीटीवी कैमरे
HOLI 2023: होली कब है? जानें सही तारीख