ARTI PANDEY
JAIHINDTIMES की हाल ए सरकारी अस्पातल की खबर का असर हुआ है। बीते रोज हैलेट के अपर इंडिया जच्चा बच्च अस्पताल की स्टाफ नर्स ने बिना देखे वार्ड-6 में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट (जनवरी-2023) के इंजेक्शन लगा दिए। महिला रोगी को एक्सपायरी डेट के इंजेक्शन लगाए जाने के मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। सोमवार को लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रकरण की जांच कराने संबंधी बयान दिया था। इसके बाद मंगलवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला (Dr Sanjay Kala) ने सीनियर फिजीशियन डॉ. एसके गौतम की अगुवाई में कमेटी गठित कर दी।
जच्चा-बच्चा अस्पताल में मरीज को लगा दिया एक्सपायरी इंजेक्शन
कानपुर देहात अग्निकांड: लोगों ने डीएम के हूलाहुप नृत्य को हादसे से जोड़ा, देखें वीडियो …
कमेटी में सीएमएस डॉ. रीता गुप्ता और डॉ. श्रद्धा वर्मा भी शामिल हैं। जांच कमेटी को तीन दिन के अंदर कॉलेज प्रबंधन को रिपोर्ट देनी है। इसे डिप्टी सीएम कार्यालय को भेजा जाएगा बता दें जच्चा बच्चा अस्पताल में महिला रोगी को इंजेक्शन लगाया गया था। परिजन ने देखा तो इसमें एक्सपायरी डेट जनवरी लिखी थी। इंजेक्शन फरवरी में लगाया गया। सीएमएस डॉ. रीता गुप्ता से प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके मौर्या ने जवाब तलब किया। इस पर डॉ. गुप्ता ने वार्ड की सिस्टर इंचार्ज को नोटिस देकर जवाब मांगा था।
इस संबंध में दवा स्टोर कीपर से बात की गई तो उसने कहा कि इंजेक्शन स्टोर से सप्लाई ही नहीं किया गया। इसके बाद सवाल खड़ा हो गया कि इंजेक्शन आया कहां से? इसे वार्ड की अल्मारी में किसने रखा? इसके बाद जब इंजेक्शन लगाया गया तो उसकी एक्सपायरी तिथि क्यों नहीं देखी गई? डॉ. काला ने बताया सभी बिंदुओं पर जांच कमेटी रिपोर्ट देगी। वहीं दूसरी तरफ जच्चा-बच्चा अस्पताल प्रबंधन के एक अधिकारी का कहना है कि एंटी बायोटिक इंजेक्शन दिसंबर वर्ष 2022 में भेजा गया था। अपर इंडिया जच्चा-बच्चा अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर रीता गुप्ता ने बताया कि मरीज के जो इंजेक्शन था वह एक्सपायरी डेट का था। संभव है कि अलमारी में यह इंजेक्शन बच गया हो, जो गलती है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
कानपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी जिंदा जलीं
सामूहिक दुष्कर्म में शामिल महिला को भी ठहराया जा सकता है दोषी
भगवान शिव के प्रिय बेलपत्र को तोड़ते समय ध्यान रखें…
नगर निगम की लापरवाही से सिर्फ कागजों पर ही बने सके टेंपो स्टैंड
साल के पहले सूर्य ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सावधान
महाशिवरात्रि पर बन रहा है दुर्लभ योग, इन राशियों की..