RAHUL PANDEY
अस्पताल में कार्यरत स्टाफ के लाखों रूपए की टीडीएस (TDS) काटकर सरकार (Government) को जमा नहीं करने के मामले में शहर का एक बडा अस्पताल आयकर विभाग (Income tax department) के हत्थे चढा है। आयकर विभाग की टीडीएस शाखा ने रामा हॉस्पिटल लखनपुर में 10 करोड़ की टीडीएस चोरी पकड़ी है। संचालक टीडीएस लगातार काट रहे थे पर जमा नहीं कर रहे थे।
टीमों ने लखनपुर स्थित हॉस्पिटल में दोपहर में कार्रवाई की। जांच में पता चला कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान अस्पताल प्रशासन ने कर्मचारियों के वेतन संविदा पर सप्लाई या सेवा पर लगातार टीडीएस काटा लेकिन जमा नहीं किया। अस्पताल के संचालक डा. सूरज हैं।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निदेशक ने निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण
डीएम विशाख जी ने तालाब, कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया
KANPUR जाजमऊ आगजनी कांड : इरफान-रिजवान की आरोप मुक्ति पर फैसला 17 को
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि घंटों चली जांच-पड़ताल में 10 करोड़ की टीडीएस में गड़बड़ी पकड़ी गई तमाम दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराई गई है। अस्पताल में कार्यरत स्टाफ आदि का ब्योरा जुटाया गया है। हालांकि संचालक ने 31 मार्च तक भुगतान करने की बात कही है।
केसर पान मसाला के प्रतिष्ठानों पर एसजीएसटी का छापा
कानपुर। राज्य एवं वस्तुकर एसआईबी की दो टीमों ने गुरुवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित केसर पान मसाला और तंबाकू की फैक्ट्री में छापा मारा। पान मसाला इकाइयों पर लंबे समय बाद एसजीएसटी ने कार्रवाई की है। देर रात तक जांच-पड़ताल जारी रही टीमों ने तमाम दस्तावेज जब्त किए हैं। स्टाक मिलान का काम भी देर रात तक चलता रहा। पान मसाले और तंबाकू में टैक्स चोरी की शिकायतें लगातार विभाग के पास आ रहीं थी गोपनीय जांच में मामला सही मिला। इसके बाद एसआईबी विंग ने वाहनों की जांच का अभियान चलाया। इसमें केसर पान मसाले के कुछ वाहन पकड़े गए। वाहनों के साथ ई-वे बिल और अन्य दस्तावेज नहीं थे। कर चोरी के माल की सप्लाई के खुलासे के बाद अपर आयुक्त ग्रेड दो एसआईआ महेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त एसआईबी मुकेशचंद्र पांडेय और शैलेश कुमार की अगुवाई में 20 अफसरों की दो टीमों ने छापा मारा। सूत्रों ने बताया कि ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक फैक्टरी में पान मसाला और दूसरी में तंबाकू बनती है। फैक्टरियों में तैयार माल का भंडारण कम पाया गया। स्टाक में अंतर मिला है। इसका आकलन किया जा रहा है।
KANPUR DEHAT : हिन्दू जाग गया, अगर आप को यकीन नहीं है तो यह वायरल वीडियो देख लीजिए
भगवान शिव के प्रिय बेलपत्र को तोड़ते समय ध्यान रखें…
नगर निगम की लापरवाही से सिर्फ कागजों पर ही बने सके टेंपो स्टैंड
साल के पहले सूर्य ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सावधान
कानपुर देहात अग्निकांड: लोगों ने डीएम के हूलाहुप नृत्य को हादसे से जोड़ा, देखें वीडियो ….