RAHUL PANDEY
कानपुर
स्वरूप नगर में आठ मंजिला कॉम्प्लेक्स बनेगा। शहर के इस पॉश इलाके में नगर निगम निगम यह प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है। इसके लिए 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह पैसा निगम बॉन्ड के जरिये जुटाएगा। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर (DM Vishak Ji) ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के साथ निरीक्षण कर नक्शा देखा और जल्द ही कार्रवाई आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
होटल में ले जाकर किया नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म
एडीसीपी से छिना डायल 112 का चार्ज, डीसीपी क्राइम कर रहे जांच
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि स्वरूप नगर क्षेत्र व आसपास के क्षेत्र में एक बड़ी आबादी निवास करती है। यह पॉश इलाका है, इसलिए यहां खरीदारी को लेकर भी लोगों का अन्य व्यवसायिक केंद्रों में जाना होता है। ऐसे में व्यापारियों के लिए व्यवसायिक काम्प्लेक्स बेहद सुविधाजनक और लाभकारी साबित हो सकता है। इसको धरातल पर उतारने के लिए तेजी के साथ काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जी-7 की तर्ज पर सौ करोड़ की लागत से दो बेसमेंट के साथ आठ मंजिला बिल्डिंग का नक्शा तैयार किया गया है।
इसके लिए प्राथमिक धनराशि प्रदेश सरकार और नगर निगम द्वारा निवेश की जाएगी। शेष धनराशि को नगर निगम द्वारा म्यूनिसिपल बांड जारी कर एकत्रित की जाएगी। बॉन्ड जारी करने से पहले सभी नगर निगम संपत्तियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञों का चयन होगा। जिलाधिकारी द्वारा व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाये जाने के लिए म्यूनिसिपल बॉन्ड के इशू के संबंध में वांछित औपचारिकताओं के पूरे किए जाने के लिए जल्द कार्यवाही दिए। इस दौरान मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, प्रभारी अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, अधिशासी अभियंता आरके सिंह आदि रहे।
बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को करना चाहते हैं कंट्रोल, तो इनका करें सेवन
WHATSAPP पर ये नया स्कैम बना देगा कंगाल
नगर निगम की लापरवाही से सिर्फ कागजों पर ही बने सके टेंपो स्टैंड
साल के पहले सूर्य ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सावधान