कानपुर। जिला जज के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा लेकर पहुंचे बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति प्रितिंकर दिवाकर ने हड़ताल न करने को कहा। साथ ही समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन भी दिया।
#KANPUR NEWS: एक्सपायरी एंटी बायोटिक प्रकरण में चार दोषी मिले
स्वरूप नगर में 100 करोड़ रुपये में आठ मंजिला कॉम्प्लेक्स बनेगा
एडीसीपी से छिना डायल 112 का चार्ज, डीसीपी क्राइम कर रहे जांच
वहीं मंगलवार को अधिवक्ताओं ने न्यायालय भवन के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसमें जिला जज के स्थानांतरण की मांग को लेकर सैकड़ों अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर बनाए। बुधवार को भी अभियान जारी रहेगा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी, महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अनूप शुक्ला, मंत्री अजय प्रताप सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष सुकर्ण सिंह चौहान ने मुख्य न्यायमूर्ति से मुलाकात की। बताया कि जिला जज अपील व रिवीजन आदि में हजारों रुपये जुर्माना लगा देते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ताओं से भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हैं। अन्य न्यायाधीशों पर अविश्वास जताते हुए जमानत अर्जियां स्थानांतरित नहीं करते और खुद ही सुनवाई करने के कारण आदेश मिलने में काफी समय लग जाता है।
मुख्य न्यायमूर्ति ने अधिवक्ताओं को संयम बरतने को कहा और जल्द ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन भी दिया। वहीं यूपी बार कौंसिल सदस्य अंकज मिश्रा के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान कपिल दीप सचान, अविनाश वाजपेई, भानु प्रताप सिंह, नरेश मिश्रा, गणेश दीक्षित, गायत्री मिश्रा आदि मौजूद रहीं।
बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को करना चाहते हैं कंट्रोल, तो इनका करें सेवन
WHATSAPP पर ये नया स्कैम बना देगा कंगाल
नगर निगम की लापरवाही से सिर्फ कागजों पर ही बने सके टेंपो स्टैंड
साल के पहले सूर्य ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सावधान