कानपुर : पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड (Police Commissioner BP Jogdand) ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है। कई डीसीपी और एडीसीपी इधर से उधर किए गए हैं। गैर जिम्मेदार और लगातार शिकायत मिलने वाले अफसरों को पुलिस कमिश्नर ने साइड लाइन कर दिया है। कानपुर के अपराध पर काबू करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने यह फेरबदल किया है।
डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल को डीसीपी साउथ की कमान
कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक आईपीएस रवीना त्यागी को डीसीपी मुख्यालय के पद से हटाकर अहम जिम्मेदारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है। जबकि डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल को डीसीपी साउथ बनाया गया है। आईपीएस तेज स्वरूप सिंह को डीसीपी मुख्यालय बनाया गया है। आईपीएस प्रमोद कुमार को साउथ सिटी से हटाकर डीसीपी सेंट्रल, आईपीएस रवींद्र कुमार को डीसीपी पूर्वी और आईपीएस शिवाजी को डीसीपी क्राइम बनाया गया है।
गोरखपुर नगर आयुक्त अविनाश सिंह को अम्बेडकर नगर डीएम बनाया
मुख्य न्यायमूर्ति ने बार एसोसिएशन को दिया आश्वासन
आईपीएस मृगांक शेखर पाठक को एडीसीपी पूर्वी के साथ ही एडीसीपी-112 यूपी की भी जिम्मेदारी दी गई है। मनीष सोनकर को एडीसीपी क्राइम, एडीसीपी अशोक सिंह को पुलिस कमिश्नर का स्टाफ अफसर सीओ लाइन का चार्ज दिया गया है। मनोज कुमार पांडेय को एडीसीपी सेंट्रल जोन और अमिता सिंह को एडीसीपी महिला अपराध बनाया गया है।
स्वरूप नगर में 100 करोड़ रुपये में आठ मंजिला कॉम्प्लेक्स बनेगा
एडीसीपी से छिना डायल 112 का चार्ज, डीसीपी क्राइम कर रहे जांच
बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को करना चाहते हैं कंट्रोल, तो इनका करें सेवन
WHATSAPP पर ये नया स्कैम बना देगा कंगाल
नगर निगम की लापरवाही से सिर्फ कागजों पर ही बने सके टेंपो स्टैंड
साल के पहले सूर्य ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सावधान