ARTI PANDEY
कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी की सुरक्षा में तैनात कोतवाली इंस्पेक्टर शरदेंदु पांडेय और शिवराजपुर थाने के दरोगा लक्ष्मीरतन ने कचहरी के बाहर कवरेज करने आए मीडिया कर्मियों से मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर को हटा दिया और दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।
कानपुर की ‘लुटेरी’ पुलिस : कारोबारी से 6 लाख लूटे, पढ़ें खबर
KANPUR NEWS : पात्रों को अपात्र करने पर सचिव निलंबित
DCP और ADCP किए गए इधर से उधर, गैरजिम्मेदार अफसर साइड लाइन
दोपहर करीब 2.10 बजे पुलिसकर्मी इरफान सोलंकी को कचहरी के शताब्दी गेट से बाहर निकाल रहे थे। इस बीच कई मीडियाकर्मी इरफान से सवाल पूछने पहुंच गए। विधायक से सवाल पूछने पर दोनों पुलिसकर्मियों ने अभद्रता शुरू कर दी और डंडे चलाने लगे। मामला बढ़ता देख कोतवाली एसीपी रंजीत कुमार ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
नाराज पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से शिकायत की। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कोतवाली प्रभारी शरदेंदु को थाने से हटाकर यूपी 112 में तैनात कर दिया। उसके स्थान पर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय को कोतवाली की कमान सौंपी गई है। वहीं दरोगा लक्ष्मी रतन को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस, मीडियाकर्मियों के बीच अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जांच वरिष्ठ अधिकारी को दी गई है। कोतवाली प्रभारी को हटाते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। -बीपी जोगदंड, पुलिस कमिश्नर
एडीसीपी से छिना डायल 112 का चार्ज, डीसीपी क्राइम कर रहे जांच
बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को करना चाहते हैं कंट्रोल, तो इनका करें सेवन
WHATSAPP पर ये नया स्कैम बना देगा कंगाल
नगर निगम की लापरवाही से सिर्फ कागजों पर ही बने सके टेंपो स्टैंड
साल के पहले सूर्य ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सावधान