RAHUL PANDEY
बोट क्लब जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है और एक निराश करने वाली। अच्छी खबर यह है कि अब बोट क्लब सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक खोला जाएगा। निराश करने वाली खबर है कि बोट राइड के लिए अधिक रूपए देने होंगे, साथ ही ई रिक्शा पर भी किराया लगाए जाने का विचार किया जा रहा है। गंगा बैराज स्थित बोट क्लब के टाइमिंग में बदलाव किया गया है। बोट क्लब सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक खोला जाएगा. ताकि लोग अब रात में भी बोटिंग का मजा ले सके। गर्मी के सीजन और लोगों की डिमांड को देखते हुए कमिश्नर डॉ. राजशेखर (Commissioner Dr. Rajasekhar) ने बोट क्लब के टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला किया गया है।
BREAKING NEWS: कानपुर में 1200 किलो मिलावटी खोया पकड़ा
भाजपा प्रवक्ता ने किया विराधियों पर प्रहार : माफिया अब स्वयं दहशत में : राकेश त्रिपाठी
शामिल हुई 4 नई बोट
कमिश्नर ने कहा कि गर्मी की शुरुआत हो गई है और लोगों की मांग है कि टाइमिंग में बदलाव किया जाए. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को बोट क्लब के समय में बदलाव के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिक से अधिक नावों की जरूरत को देखते हुए बोट क्लब ने अपने बेड़े में 4 और नावें भी शामिल की हैं। बता दें कि बोट क्लब को 24 दिसंबर 2022 से पब्लिक के लिए खोल दिया गया था। बोट क्लब के सचिव जल क्रीड़ा नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ के रेट बढ़ाए गए हैं। स्पीड बोट के लिए पहले 175 रुपए रेट तय किए गए थे, अब 25 रुपए ज्यादा यानि कि 200 रुपए चुकाने होंगे। वहीं गंगा में नाव चलाने के लिए 4 बोट और बढ़ाई गई हैं। बोट क्लब में बोटिंग क्लब का संचालन अब उत्तराखंड की ब्लू वाटर कंपनी कार्यभार संभालेगी। कंपनी द्वारा 4 नई बोट भी लाई गई हैं। इनके शुल्क में बदलाव भी किया गया है।
ई–रिक्शा के लिए चुकाने होंगे पैसे
बुजुर्ग व्यक्ति, महिलाओं, बच्चों की सुविधा के लिए एंट्री गेट से बोट क्लब परिसर तक नॉमिनल रेट पर ई-रिक्शा सुविधा उपलब्ध कराने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिए लोगों को एंट्री टिकट के अलावा अलग से शुल्क देना होगा। रात में बोट क्लब का संचालन करने के लिए कमिश्नर से अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी और अतिरिक्त लाइटिंग की व्यवस्था करने के लिए सचिव प्रशासन और संचालक फर्म को दिए गए हैं। एडीएम सिटी, वाटर स्पोट्र्स सेक्रेटरी नीरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.
किसके कितने रेट
150 रुपए ट्रिप मोटर बोट का
200 रुपए स्पीड बोट का
300 रुपए जेट स्की बाइक का
KANPUR आबकारी विभाग ने टीमें बनाकर की छापामार कार्रवाई, बीस लीटर कच्ची शराब बरामद
रिटायर्ड आईएएस समेत छह पुलिसकर्मियों को एक दिन की सजा
रेडिएशन थैरेपी की सुविधा शुरू करने की जरूरत : विमलेश पासवान
वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार द्विवेदी को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सम्मानित किया