विनय सेठ
कौड़ीराम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 12मार्च को दिन में 11बजे कौड़ीराम स्थित जी डी इंटर कालेज में सांसद खेल महाकुंभ 2023का समापन एवं स्व0 राम नरेश राय एवं गंगा देवी के मूर्ति का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांसद बांसगांव कमलेश पासवान, विधायक विमलेश पासवान की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक हुई जिसमें उप जिलाधिकारी बांसगांव पवन कुमार, जिला विकास अधिकारी संदीप सिंह, युवा कल्याण अधिकारी अमित सिंह,खंड विकास अधिकारी कौड़ीराम, बांसगांव,गगहा, कालेज के निदेशक पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।बैठक के बाद सांसद एवं विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।समापन के पूर्व 11को सुबह कौड़ीराम से बांसगांव तक मैराथन दौड़ एवं शाम को कौड़ीराम में मशाल जुलूस निकालकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनता का आह्वान किया जाएगा। इस अवसर पर कृष्णमुरारी राय,डा रतन राय, सांसद प्रतिनिधि अरविंद पाण्डेय,जिला पंचायत सदस्य मनोज शुक्ला, दिनेश तिवारी, मनोज शुक्ला भिटहा,अरुण राय टँकी,आनंद राय, रमेश मास्टर,संजय सिंह,अमित राय, पंकज राय, अतुल जितेंद्र सिंह,मनोज सिंह ,सन्तोष चन्द आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर तय नहीं हो पाए आरोप
KANPUR NEWS : समाज में चिकित्सकों की अह्म भूमिका-स्वपन्लि
पांच से 14 मार्च के बीच कोई भी रोड कटिंग न करे : विशाख जी
KANPUR : बोट क्लब में राइड हुई महंगी, रात नौ बजे तक कर सकेंगे बोटिंग
BREAKING NEWS: कानपुर में 1200 किलो मिलावटी खोया पकड़ा
KANPUR आबकारी विभाग ने टीमें बनाकर की छापामार कार्रवाई, बीस लीटर कच्ची शराब बरामद
रेडिएशन थैरेपी की सुविधा शुरू करने की जरूरत : विमलेश पासवान