Vinay Seth
कौड़ीराम गोरखपुर। कौड़ीराम में बांसगांव रोड पर नवीनतम क्लीनिक बाल शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा.अविनाश राय (एम.बी. बी. एस. एम. डी.) के क्लीनिक का उद्दघाटन डा. एस. बी.शुक्ला के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। डा.अविनाश वर्तमान में जिला चिकित्सालय गोरखपुर में बाल रोग विशेषज्ञ है। ये मूलतः बांसगांव विकासखंड के ग्राम सभा धनौडा के निवासी है।ये पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं पूर्व ग्राम प्रधान जटाशंकर राय के भतीजे है।इनके पिताजी स्व.देवप्रकाश राय पेशे से पी. डब्लू. डी. में इंजीनियर और अपने बांसगांव क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी भी थे। इनके पुत्र डा.अविनाश राय ने अपना कैरियर समाजसेवा हेतु चिकित्सा का क्षेत्र चुना। ये अपने क्षेत्र कौड़ीराम में प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को अपने बांसगांव रोड क्लीनिक पर 2 बजे से 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इनके क्लीनिक के भव्य शुभारंभ पर डा.सी. बी.राय सपा नेता डा. रविशंकर राय, डा.अवधेश राय,भाजपा नेता कृष्णमुरारी राय ,चिंता देवी महाविद्यालय के प्रबंधक इंजी. राहुल राय, शिक्षक ज्ञानप्रकाश राय, एवं क्षेत्र के विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।
12 मार्च को सांसद खेल महाकुंभ 2023 का समापन करेंगे सीएम योगी
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर तय नहीं हो पाए आरोप
KANPUR NEWS : समाज में चिकित्सकों की अह्म भूमिका-स्वपन्लि
पांच से 14 मार्च के बीच कोई भी रोड कटिंग न करे : विशाख जी
KANPUR : बोट क्लब में राइड हुई महंगी, रात नौ बजे तक कर सकेंगे बोटिंग
BREAKING NEWS: कानपुर में 1200 किलो मिलावटी खोया पकड़ा
KANPUR आबकारी विभाग ने टीमें बनाकर की छापामार कार्रवाई, बीस लीटर कच्ची शराब बरामद
रेडिएशन थैरेपी की सुविधा शुरू करने की जरूरत : विमलेश पासवान