विनय सेठ
गोरखपुर। सांसद खेल महाकुंभ 2023 का उद्घाटन सर्वोदय किसान इण्टर कालेज के खेल मैदान पर मुख्य अतिथि सांसद कमलेश पासवान (Kamlesh Paswan) व विशिष्ट अतिथि विधायक डॉक्टर विमलेश पासवान ने किया। इस सांसद खेल प्रतियोगिता में कुश्ती बालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी खिलाड़ियों के लिए उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन पिछले वर्ष से किया जा रहा है।
डॉक्टर गणेश शंकर को मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर तय नहीं हो पाए आरोप
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने किया विरोधियों पर प्रहार, माफिया अब स्वयं दहशत में
पांच से 14 मार्च के बीच कोई भी रोड कटिंग न करे : विशाख जी
रेडिएशन थैरेपी की सुविधा शुरू करने की जरूरत : विमलेश पासवान
मेरा पूरा प्रयास है कि बांसगांव क्षेत्र में एक स्टेडियम बनवाने की, लेकिन जमीन न मिलने के कारण स्टेडियम नहीं बनवा पा रहा हूं। उन्होंने कहा कि प्रशासन के लोग जिस दिन जमीन उपलब्ध करा देंगे , स्टेडियम का निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि 2 साल के अंदर बांसगांव क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विमलेश पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें जब भी जरूरत पड़े वह हमें याद कर सकते हैं। खिलाड़ियों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। इस मौके पर पैक्सफेड निदेशक मारकण्डेय राय, डीसीएफ चेयरमैन गुलाब रध्वज सिंह, भाजपा नेता मनोज शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील पासवान, सांसद प्रतिनिधि अरविंद पाण्डेय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कौडीराम अनिल दुबे, रमेश मास्टर, संतोष चंद व अन्य भाजपा नेता एवं बडी़ संख्या मे खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।