विनय सेठ
गोरखपुर। विकासखंड बांसगांव के ग्राम पंचायत करहल में विराट दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री राजेश सिंह राजन व जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह पालीवाल रहे। मुख्य अतिथि को आयोजकों ने माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा दो पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
2 साल में मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा : कमलेश पासवान
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने किया विरोधियों पर प्रहार, माफिया अब स्वयं दहशत में
पांच से 14 मार्च के बीच कोई भी रोड कटिंग न करे : विशाख जी
रेडिएशन थैरेपी की सुविधा शुरू करने की जरूरत : विमलेश पासवान
मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में भी खिलाड़ियों की कमी नहीं है , बशर्ते उन्हें उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए। उचित प्लेटफार्म के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार कार्य कर रही है। ग्रामीण अंचलों में भी शानदार प्रतियोगिता आयोजित की जा रहे हैं। वहीं जिला महामंत्री किसान मोर्चा राजेश सिंह ने कहा कि हमें इस आयोजन में आकर अपार खुशी हो रही है मैं अपने क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन में शामिल हो रहा हूं। जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह पालीवाल ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सारी सुविधाओं का प्रयास भाजपा सरकार में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के आयोजक श्यामपाल पहलवान व चंद्रपाल पहलवान ने बताया कि दंगल प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से महिला व पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया।