RAHUL PANDEY
जाजमऊ आगजनी मामले में एमपीएमएलए सेशन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी की अदालत में शुक्रवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान समेत पांच लोगों के खिलाफ सुनवाई शुरू हो हुई। इसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया।
परिवार को परेशान मत करो
पेशी से लौटते वक्त परिवार से मिलने न देने पर इरफान का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। मीडिया के सामने इरफान ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि मेरे परिवार को परेशान करना बंद कर दो.. जब मिलने नहीं देना, तो बुलाते क्यों हो। सरकार को अगर मेरा इस्तीफा चाहिए, तो मैं देने को तैयार हूं…लेकिन परिवार को परेशान करना बंद कर दो।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लगाई घोषणाओं की झडी
रंगदारी मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और रिजवान को जमानत नहीं
5 मिनट के लिए भी इरफान से मिलने नहीं दिया
पत्नी नसीम सोलंकी ने कोर्ट परिसर में रोते हुए कहा, ”5 मिनट के लिए भी इरफान से मिलने नहीं दिया जा रहा। महाराजगंज जेल में भी मुश्किल से मिलने दिया जा रहा है। वहां जाओ तो काफी दूर से मिलने दिया जाता है। कोर्ट में आओ, तो मुलाकात नहीं करने दी जाती। हम उन्हें मरा हुआ समझ लें क्या? योगी जी को हमारी परेशानी नहीं दिखती है क्या? एक एक हफ्ते में अदालत में पेशी हो रही है। बच्चों के बोर्ड के एग्जाम हैं। हम बच्चों को एग्जाम दिलवाएं या अपने पति से मिलने महाराजगंज और कोर्ट आएं। इरफान की पत्नी ने रो-रो कर सरकार से माफी की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि हम थक चुके हैं, हम टूट चुके हैं सरकार को हमारे आंसू दिखाई नहीं दे रहे हैं अब हमें माफ कर दिया जाए।
तबीयत ठीक न होने के कारण कोर्ट नहीं आ सकी
इरफान को महाराजगंज जेल से लगभग 12:30 बजे कड़ी सुरक्षा में कानपुर लाया गया। वहीं, रिजवान, मोहम्मद शरीफ, शौकत अली व इसराइल आटे वाला को कानपुर जेल से कोर्ट लाया गया। अभियोजन की ओर से एफआईआर दर्ज करने वाले एफआईआर लेखक संजीव कुमार को कोर्ट में गवाह के रूप में पेश किया गया। कोर्ट में गवाही के बाद बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं सईद नकवी, करीम अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद तौहीद, रविंद्र वर्मा ने जिरह भी की। अधिवक्ता प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमे की वादिनी नजीर फातिमा की भी गवाही होनी थी, लेकिन वह तबीयत ठीक न होने के कारण कोर्ट नहीं आ सकी।
अगली तारीख की मांग की गई
उसकी ओर से कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देकर अगली तारीख की मांग की गई है। कोर्ट ने 20 मार्च की तारीख नियत की है। वही फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने के मामले में एमपी एमएलए लोअर कोर्ट में आज भी आरोप तय नहीं हो सके। दोपहर लगभग 3:30 इरफान को कड़ी सुरक्षा में वापस महाराजगंज ले जाया गया।
KANPUR मंत्री नंदी के निरीक्षण के बाद एक्शन
KANPUR DM VISHAKH JI : किसानों को परेशान करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा
CHAITRA NAVRATRI 2023: जानिए चैत्र नवरात्रि के बारे में हर एक चीज
एच3एन2 गाइड लाइन स्वास्थ्य केंद्रों, नर्सिंगहोमों को भेजी
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन बन रहा है दुर्लभ शुभ योग, जानें