कानपुर (KANPUR) में करौली सरकार आश्रम (Karauli Sarkar Ashram) के बाबा संतोष सिंह भदौरिया और उनके साथियों पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। आरोप है कि नोएडा में रहने वाले एक डॉक्टर परिवार के साथ आश्रम में मारपीट की गई। डॉक्टर का आरोप है कि आश्रम में पेशी के दौरान भीड़ में उन्होंने कहा कि उसके ऊपर बाबा के चमत्कार का कोई असर नहीं हो रहा है। इससे बाबा भड़क गए। उनके समर्थकों ने कमरे में खींचकर पीटा। फिर आश्रम के बाहर भगा दिया।
यह पूरा मामला 22 फरवरी का है। करीब एक महीने बाद इस मामले में एफआईआर हुई है। वहीं, बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने डॉक्टर के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए उन पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं।
लोहे की रॉड से बांधकर पीटा
डॉक्टर ने बताया कि आश्रम में बाबा ने उनके ऊपर फूंक मारते हुए कहा,”ओम शिव बैलेंस…।” इसके बाद उन्होंने कहा,”बाबा मेरे ऊपर आपके चमत्कार का कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने फिर माइक पर ओम शिव बैलेंस…कहा।” आरोप है कि इसके बाद बाबा संतोष सिंह भदौरिया गुस्से में आ गए। कहा,”पगलैट यहां से भाग जा और अपने समर्थकों से उठवा लिया। इसके बाद कमरे में लोहे की रॉड से बांधकर पीटा। फिर आश्रम से बाहर फेंकवा दिया।”
मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए जरूर रखें रंगों का विशेष ध्यान
इन शुभ संयोग से होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत
KANPUR कोर्ट पहुंचे सपा विधायक इरफान सोलंकी बोले
परिवार के साथ आश्रम आए थे डॉक्टर
नोएडा सेक्टर-48 के रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया कि करौली गांव में बने करौली सरकार आश्रम की सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा सुनी थी। इसके चलते पिता डॉ. वीएस चौधरी, मां रेनू चौधरी और पत्नी प्रियंका चौधरी के साथ वह 22 फरवरी को आश्रम आए थे। 2600 रुपए की रसीद कटवाकर वह बाबा के दरबार में पहुंचे थे।
एक महीने चक्कर काटे, फिर दर्ज हुआ केस
डॉ. सिद्धार्थ के मुताबिक, घटना के बाद बिधनू थाना पुलिस से संपर्क किया और शिकायत की। चौकी, थाना, एसीपी और डीसीपी के यहां करने के लिए चक्कर काटे, लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अफसरों की मदद से मामले में रिपोर्ट दर्ज हो सकी है।
जान से मारने की धमकी देना और मारपीट करने की धारा में एफआईआर
बाबा संतोष सिंह भदौरिया उर्फ बाबा करौली सरकार और उनके समर्थकों के खिलाफ सिर पर लोहे की रॉड से हमला करके सिर फोड़ देना, जान से मारने की धमकी देना और मारपीट करने की धारा में एफआईआर दर्ज की है। ACP घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर पर एफआईआर हुई है। जांच की जा रही है।
साधन सहकारी समिति लिमिटेड ऊंचेर गिरधरपुर के अध्यक्ष पद पर संध्या सिंह निर्विरोध निर्वाचित
KANPUR मंत्री नंदी के निरीक्षण के बाद एक्शन
KANPUR DM VISHAKH JI : किसानों को परेशान करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा
CHAITRA NAVRATRI 2023: जानिए चैत्र नवरात्रि के बारे में हर एक चीज
इंफ्लूएंजा ए को लेकर परेशान होने या तनाव लेने की जरूरत नहीं