RAHUL PANDEY
सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लाजपत भवन में आयोजित राष्ट्रीय खटिक समिति के रजत जयंती समारोह में चुनावी मोड में रहे। अखिलेश और शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को कानपुर पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा। सारस पक्षी को लेकर अखिलेश ने कहा, ये सरकार बेजुबान पक्षी से भी बदला ले रही है। मैं इरफान सोलंकी से मिलने गया, उसे महाराजगंज भेज दिया। हम सारस से मिलने चले गए, उसे चिड़ियाघर भेज दिया। मैं अब सरकार के अधिकारियों से भी मिलूंगा, सरकार को चाहिए कि उन्हें भी जेल में डाल दिया जाए। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी वीसी प्रो. विनय पाठक पर कहा कि अब तक के सबसे भ्रष्ट वाइस चांसलर आया है। (Akhilesh Yadav in kanpur)
सांड सफारी बना दो
अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सरकार सारस और बारहसिंहा के लिए सफारी बनाने जा रही है। अगर वाकई में किसी जानवर के लिए बनाना ही है तो सांड सफारी बना दो। क्योंकि कोई दिन नहीं बीतता, जब सांडों की वजह से किसी की जान न जा रही हो। इसके बाद हिटलर के कार्यकाल को लेकर लिखी गई कविता-पहले वे कम्युनिस्टों के लिए आए थे…, सुनाई।
कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों की मदद करनी चाहिए
बंगाल, बिहार, तमिलनाडु आदि प्रांतों में क्षेत्रीय दलों की ही सरकार है। कांग्रेस को भाजपा को हराने के लिए क्षेत्रीय दलों की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने सीएम योगी के लैप टॉप न चलाने, 46 में 56 यादव वाली बात का भी जिक्र किया।
टॉप-10 माफियाओं की सूची जारी करे
अतीक अहमद पर (Akhilesh Yadav) कहा, उमेश पाल को सरकार ने जांच कर सिक्योरिटी दी। हमला हुआ और 2 सिपाही मारे गए। यह सरकार की इंटेलिजेंस का पूरा फेलियर है। पूरी जिम्मेदारी सरकार की थी। इस तरह के शूटआउट नहीं होने चाहिए थे। सदन में मांग की थी कि सरकार टॉप-10 माफियाओं की सूची जारी करे। टॉप-100 की सूची भी जारी कर दे। लेकिन सरकार नहीं जारी करेगी। क्योंकि सरकार को मालूम है कि सबसे ज्यादा माफिया उनकी सरकार में निकलेंगे।
अप्रैल माह में हनुमान जयंती और बैसाखी जैसे प्रमुख त्योहार, सूचि
वैशाख मास में अक्षय तृतीया पर्व कब? जानिए सही तिथि
सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंड़ी, OBC आरक्षण मंजूर
चैत्र नवरात्रि में कर रहे हैं कन्या पूजन तो जरूर रखें ध्यान
राम नवमी के दिन बन रहा है अत्यंत दुर्लभ संयोग
कानपुर और आसपास के कई अस्पताल बंद होने वाले हैं!