ARTI PANDEY
नवरात्र (Navratri) के सप्तम दिवस पर मंगलवार को डीएम विशाख जी अय्यर (DM Vishakh ji) व जीएसवीएम प्राचार्य प्रोफेसर संजय काला (Dr Sanjay Kala) ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) के जच्चा बच्चा अस्पताल में किशोरी क्लीनिक का उद्घाटन किया। इसके साथ ही किशोरी जागरूकता पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होनें बताया कि किशोरी क्लीनिक का उद्देश्य किशोरियों में होने वाली समस्याओं का निदान व समाधान के साथ उनमें जागरूकता फैलाना है। विभागाध्यक्ष डॉ. नीना गुप्ता ने बताया कि स्त्री व प्रसूति रोग विभाग द्वारा अभी तक छह विभिन्न विद्यालयों में कैंप लगाए गए, जिसमें 1200 से अधिक छात्राओं को जागरूक किया गया, जिसका एक वीडियो भी दिखाया।
इस दौरान सीएमएस रीता गुप्ता, डॉ. प्रतिमा वर्मा, प्रो. डॉ. आर के मौर्या, डॉ.यशवंत राव, डॉ. विनय कटियार, डॉ. सुबोध यादव, डॉ. रेनू गुप्ता, डॉ. यांमा द्विवेदी, डॉ. शैली अग्रवाल, डॉ. वंदना शर्मा मौजूद रहीं।
प्रो. विनय पाठक अब तक के सबसे भ्रष्ट वाइस चांसलर , SEE VIDEO
अप्रैल माह में हनुमान जयंती और बैसाखी जैसे प्रमुख त्योहार, सूचि
वैशाख मास में अक्षय तृतीया पर्व कब? जानिए सही तिथि
सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंड़ी, OBC आरक्षण मंजूर
चैत्र नवरात्रि में कर रहे हैं कन्या पूजन तो जरूर रखें ध्यान
राम नवमी के दिन बन रहा है अत्यंत दुर्लभ संयोग
कानपुर और आसपास के कई अस्पताल बंद होने वाले हैं!