RAHUL PANDEY
KANPUR
आखिर बैंक OF बडौदा (Bank of Baroda ) के लाॅकर से चोरी हुए जेवरात पुलिस ने चोर सहित बरामद कर लिया है। बीते रोज किदवई नगर स्थित बैंक के लाॅकर से करीब डेढ करोड के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी। इसके बाद से इस चोरी को लेकर चर्चा होती रही। पुलिस के मुताबिक, लॉकर मेंटेनेंस करने वाले ही लॉकर काटकर जेवरात चोरी की थी।
लॉकर मेंटेनेंस कर्मचारी पर शक
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड (Police Commissioner BP Jogdand) ने बताया कि 24 मार्च को बसंत विहार निवासी रमा अवस्थी के बैंक ऑफ बड़ौदा की किदवईनगर ब्रांच से लॉकर काटकर डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी हुए थे। नौबस्ता पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच कर रही थी। लॉकर से गायब हुए सामान की पूछताछ बैंक कर्मचारियों से की गई। इस दौरान लॉकर मेंटेनेंस कर्मचारी रोहित शुक्ला पर शक हुआ। बैंक कर्मचारियों से 18 महीनों की CCTV फुटेज लिया गया। इसकी जांच की गई, तो लॉकर रूम में मेंटेनेंस कर्मचारी रोहित शुक्ला के होने की पुष्टि हुई। बैंक अफसरों ने उसकी पहचान गोदरेज कंपनी के लॉकर रिपेयर करने वाले के रूप में की। यह भी पता चला कि मेंटेनेंस कर्मचारी रोहित शुक्ला ने ही कुछ महीने पहले लॉकर रिपेयर किया था।
साढ़े तीन किलो सोना और आठ किलो चांदी के जेवरात बरामद
रोहित शुक्ला जीटी रोड अनवरगंज रायपुरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने गुरुवार दोपहर 12.30 बजे यशोदा नगर से उसे हिरासत में लिया। रोहित शुक्ला ने पुलिस को बताया, ”मैं गोदरेज कम्पनी की ओर से बैंक लॉकर ठीक करने का काम करता हूं। बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से मैंने सामान चोरी किया है। जब भी मुझे लॉकर ठीक करने के लिए बुलाया जाता था, तो मैं उस खराब लाकर ठीक करता था। साथ ही अन्य लॉकरों को तोड़कर उनमें रखे हुए सामान को अपने बैग में रखकर लेकर चला जाता था। लॉकर ठीक करने वाला समझकर मेरे ऊपर कोई शक भी नहीं करता था। सारा सामान मेरे घर में ही रखा हुआ है। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली गई। इसमें लॉकर से साढ़े तीन किलो सोना और आठ किलो चांदी के जेवरात बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने रोहित को अरेस्ट कर लिया।
दूसरे लॉकर काटने का भी खुलासा
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लॉकर से डेढ़ करोड़ की चोरी के साथ ही दूसरे लॉकर काटने का भी खुलासा हुआ है। इसी मेंटेनेंस कर्मचारी ने ही 17 महीने पहले बर्रा दामोदर नगर निवासी अजय गुप्ता का लॉकर काटा था। अजय गुप्ता के भी कुछ जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी रोहित ज्वेलरी चोरी करने के बाद ज्वैलर को बेच देता था। पुलिस आरोपी रोहित से अन्य बैंकों में लॉकर से हुई चोरी को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस कर्मियों को मिलेगा मेडल
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने खुलासे की सराहना की। उन्होंने कहा कि डीसीपी साउथ (DCP SOUTH) और एसीपी नौबस्ता के साथ ही नौबस्ता थाना प्रभारी ने कम समय में मामले का खुलासा कर दिया। घटना का खुलासा करने वाली टीम को 1 लाख का नगद पुरस्कार और डिस्क के लिए शासन को नाम भेजा जाएगा।
बैंक अफसर भी शक के घेरे में
चोरी से ज्यादा माल बरामद होने पर पुलिस को आशंका है कि अन्य लॉकरों से भी उसने चोरी की है। वहीं, बैंक अफसर भी शक के घेरे में हैं। क्योंकि, मेंटेनेंस के दौरान बैंक अधिकारी समेत 5 लोगों की टीम मौके पर रहती है। पुलिस इसको लेकर अभी जांच कर रही है।
बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने हरपुर के ग्राम वासियों को दिया प्रशिक्षण
माननीय ध्यान दें , यह व्यक्ति उर्सला डाॅक्टर की लापरवाही के चलते विकास कार्य नहीं देख सकेगा
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
घाटमपुर विधायक के ड्राइवर को वकीलों ने पीट दिया
सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंड़ी, OBC आरक्षण मंजूर
कानपुर और आसपास के कई अस्पताल बंद होने वाले हैं!