RAHUL PANDEY
बासमंडी स्थित पांच काम्प्लेक्स अब तक धधक रहे हैं। फायर सर्विस, एनडीआरएफ, सेना के जवान इसको बुझाने की मशक्कत में लगे हुए हैं। नजराने से बनी यह मार्केट कभी भी गिर सकती है। नजराना इसलिए क्योंकि सभी नियमों को ताक पर रखकर यह मार्केट बनाई गई। साहब के पास नजराना पहुंचता गया तो कोई भी इसकी जांच को नहीं पहुंचा। चंद कदमों में ही लाटूश रोड का फायर स्टेशन भी है। वहां के अफसरों को भी यहां जाने की जहमत नहीं उठानी पडी। इन नजरानों का खामियाजा दुकानदार भुगत रहा है। फायर ऑफिसर अजय सिंह ने बताया कि आग बढ़ने की सबसे बड़ी वजह ये है कि सभी कॉम्प्लेक्स एक-दूसरे लगे हुए हैं। जबकि नियमों के मुताबिक अगर बिल्डिंग के चारों ओर 2 मीटर का सेटबैक छोड़ा गया होता तो आग एक टावर से दूसरे टावर तक नहीं पहुंचती। किसी भी बड़ी कॉमर्शियल बिल्डिंग में 1.60 मीटर की चौड़ी सीढ़ियां बनाई जानी चाहिए। लेकिन सभी कॉम्प्लेक्स में 1 मीटर से भी कम चौड़ी सीढ़ियां बनाई गई हैं।(Hamraj Complex)
हमराज और एआर टावर के बीमों तक में दरारें पड़ गई
शाम को फिर भडकी आग, मकान खाली कराए गए
AR टावर की तीसरी मंजिल की सीढ़ियों से एक डेड बॉडी मिली
बिल्डिंग जर्जर हो चुकी
यूपी फायर सर्विस के जवान सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने के चलते बिल्डिंग जर्जर हो चुकी हैं। नफीस टावर (Nafees tower) का एक हिस्सा झुक गया है। इसकी वजह से बिल्डिंग के अंदर जाकर आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नफीस टॉवर की बिल्डिंग में बड़ी-बड़ी खिड़कियां दी गई हैं। लेकिन, खिड़कियों को ईंट-सीमेंट की चुनाई से बंद कर दिया गया। सभी कपड़ा व्यापारियों ने ये काम किया है। इसकी वजह से धुआं बाहर नहीं निकल पा रहा है। अंदर प्रवेश करने में मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। खिड़कियों को तोड़ने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार जलकर राख
हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी आग, सियासत गरमाई
अब तक की सर्विस में इतनी बड़ी आग नहीं देखी
यूपी फायर सर्विस के जवान राकेश सिंह राणा ने बताया कि अब तक की सर्विस में इतनी बड़ी आग को पहली बार फेस कर रहा हूं। सभी बिल्डिंग चारों तरफ से बंद हैं। रेस्क्यू के दौरान धुएं से बचने के लिए बीए सेट के अलावा नाक पर गीला कपड़ा बांधकर काम कर रहे हैं। खिड़की तोड़ने के दौरान काफी तेज आग की लपट आई। नीचे कूदकर जान बचाई। दुकानों के शटर बंद हैं, आग के चलते लोहे के शटर गलकर जाम हो गए हैं। उन्हें तोड़ने में भी काफी मुश्किलें हो रही हैं।(Hamraj Complex)
कानपुर नगर निगम आरक्षित, आरक्षण सूची जारी, देखें
मेंटेनेंस करने वाले ने काटा बैंक का लॉकर, जेवरात बरामद
एंट्री करने के लिए कोई रास्ता नहीं
NDRF के अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि बिल्डिंग में एंट्री करने के लिए कोई रास्ता नहीं है। सबसे पहले रास्ता बनाया जा रहा है। रास्ता न होने की वजह से फायर सर्विस के जवान बाहर से ही पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। अब एप्रोच रास्ता बनाकर अंदर से आग बुझाई जाएगी। हर एक दुकान में बड़ी मात्रा में कपड़ों के गट्ठर हैं। जो आग में ईंधन का काम कर रहे हैं।