RAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR) के कपड़ा बाजार की आग पर 78 घंटे बाद चौथे दिन काबू में है। लेकिन, अभी भी बिल्डिंग में जगह-जगह से धुआं उठ रहा है। फायर ब्रिगेड, NDRF और SDRF के जवानों ने धधक रही मार्केट की बंद दुकानों के शटर काटकर और दीवार काटकर पानी की बौछारें मार रही हैं। पानी से बाजार की धधक को ठंडा किया जा रहा है। ताकि दोबारा आग नहीं भड़के। Humraj Complex Kanpur
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली
KANPUR विकास भवन : जांच रिपोर्ट पर अधिकारी आमने सामने
कपड़ा बजार के 6 कॉम्प्लेक्स की आग पर काबू पाने के लिए पुलिस, फायर ब्रिगेड के जवान, NDRF और SDRF के जवान आग बुझाते-बुझाते पस्त हो गए। तब जाकर 78 घंटे बाद यूपी के सबसे बड़े रेडीमेड कपड़ा बाजार की आग पर काबू पाया जा सका। लखनऊ, प्रयागराज और आगरा से आई तीन हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मशीनों की मदद से सबसे ज्यादा आग बुझाने में मदद मिली।
दोबारा आग नहीं भड़के
CFO दीपक शर्मा ने सोमवार सुबह जानकारी दी कि उन्होंने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। NDRF के दुकान का शटर और दीवार काटने से आग पर काबू पाने में सफलता मिली है। अब बिल्डिंग को पूरी तरह से ठंडा करने के लिए पानी की बौछार मारी जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल बिल्डिंग ठंडा होने तक जारी रहेगा। इससे कि बिल्डिंग के किसी भी हिस्से में दोबारा आग नहीं भड़के।
स्मोक एक्सट्रैक्टर और इलेक्ट्रॉनिक कटर ने दी राहत
आग बुझाने के लिए दुकानों के शटर काटने के लिए 10 इलेक्ट्रॉनिक कटर (Electronic Cutter) और दीवार काटने वाला कटर के साथ ही कई स्मोक एक्सट्रैक्टर लखनऊ स्थित अग्निशमन मुख्यालय से लाया गया। स्मोक एक्सट्रैक्टर की मदद से तेजी से धुएं को बाहर निकाला गया। इसके साथ ही कटर से दीवार और शटर को तेजी से काटकर टीम आगे बढ़ती चली गई। तब जाकर आग पर काबू पाने में सफलता मिली।
कपड़ा बाजार जर्जर, किसी को भी भीतर घुसने की अनुमति नहीं
जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आग बुझने के साथ ही मार्केट की एआर कॉम्प्लेक्स, हमराज कॉम्प्लेक्स, मसूद कॉम्प्लेक्स, नफीस टावर, सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स (Super Hamraj Complex) और अर्जन टावर की इमारत एकदम जर्जर हो गई है। जगह-जगह से दरारें पड़ गई हैं। मसूद टावर की तो छतें टूटकर लटक गई हैं। इसके चलते किसी को भी भीतर घुसने की अनुमति नहीं दी गई है।
KANPUR FIRE : ‘नजराने’से बनी मार्केट कभी भी गिर सकती
हमराज और एआर टावर के बीमों तक में दरारें पड़ गई
शाम को फिर भडकी आग, मकान खाली कराए गए
AR टावर की तीसरी मंजिल की सीढ़ियों से एक डेड बॉडी मिली