RAHUL PANDEY
कमिश्नरी पुलिस (Commissionerate Police) अब शहर के दागी अधिवक्ताओं, पुलिसकर्मी और पत्रकारों की सूची तैयार कर रही है। एक से अधिक मुकदमे दर्ज होने पर उनके खिलाफ गैंगस्टर लगाएगी। उनके शस्त्र लाइसेंस का निरस्त करेगी। इसके लिए ज्वाइंट कमिश्नर (Joint Commissioner) ने शहर के सभी थानोंदारों को 24 घंटे में लिस्ट सौंपने का आदेश दिया है। जेसीपी (JCP) ने बताया कि ऐसे अधिवक्ताओं, पुलिसकर्मियों और पत्रकारों के चिह्नित किया जा रहा है, जो जमीन कब्जाने, ब्लैकमेल करने, अपहरण, हत्या मारपीट, धमकी देने समेत अन्य मामलों मे लिप्त रहे हैं। अब तक पचास लोगों के नाम सामने आए हैं। कमिश्नरी पुलिस ने हाल में ही एंटी ब्लैकमेलिंग और भूमाफिया सेल का गठन किया था, जिसमें काम करना शुरू कर दिया है।
बनारसी लड्डू के मालिक व पत्नी पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
KANPUR FIRE : ‘नजराने’से बनी मार्केट कभी भी गिर सकती
जबरन परिवारों को बेघर करने के आरोप में फंसे एसडीएम राजीव उपाध्याय
हमराज और एआर टावर के बीमों तक में दरारें पड़ गई
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली