RAHUL PANDEY
समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) भगवान भरोसे चल रहा है। जी हां, क्योंकि आठ हजार से अधिक मरे हुए लोगों के खाते में वृद्धावस्था पेंशन (old age pension) की राशि पहुंचती रही। स्वर्ग में पेंशन ले रहे इन लाभार्थियों से अब विभाग रिकवरी की तैयारी कर रहा है। दरअसल जब विभाग ने लाभार्थियों का सर्वे किय तो इस पूरे मामले का खुलासा हो सका। इसमे 8523 लाभार्थियों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं सैकड़ों वृद्ध पेंशन की चाह में आवेदन के कई साल बाद भी विकास भवन (Vikas Bhavan) स्थित समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट रहे हैं। जबकि कई तो निराश होकर घर बैठ गए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा प्रज्ञा पांडेय (District Social Welfare Officer Dr. Pragya Pandey) ने बताया कि मृतकों के खाते में पेंशन पहुंचने के मामले में बैंकों को पत्र लिखे जा रहे हैं। वह मृतकों के खातों से पेंशन की राशि को वापस कर दें। कुछ पत्र जारी भी हो गए हैं। वहीं जिन्हें पेंशन नहीं मिल पा रही है। उनका सत्यापन चल रहा है। आवेदन करने वाले पात्रों को जल्द ही योजना का लाभ मिलेगा-
व्यापारियों ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, बोले
KANPUR ज्वाइंट सीपी का दागी पत्रकारों, अधिवक्ताओं और पुलिस कर्मियों की सूची बनाने का आदेश
बनारसी लड्डू के मालिक व पत्नी पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
8523 लाभार्थियों की मौत की पुष्टि
जिले में वृद्धावस्था पेंशन के 92586 लाभार्थी हैं। समाज कल्याण विभाग इन लाभर्थियों के जीवित होने का सत्यापन हर साल जनवरी से फरवरी में करता है। इसमे 8523 लाभार्थियों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि करीब 17 हजार आवेदन करने वाले बुजुर्ग पेंशन पाने की लाइन में दो साल से है। मर चुके कई लाभार्थियों को पेंशन मिल चुकी है। अब समाज कल्याण विभाग इनसे रिकवरी करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि वृद्धावस्था पेंशन में लाभार्थी को प्रति माह 1000 रुपये मिलते हैं। यह पैसा हर तीसरे महीने आता है।
कोरोना से ज्यादा बुजुर्गो की मौते हो गई
कोरोना (CORONA) ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। समाज कल्याण विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना से ज्यादा बुजुर्गो की मौतें इस साल हुई है। कराए गए सत्यापन में 2020 में 3052, 2021 में 2168 और 2022 में 8523 बुजुर्ग पेंशनधारियों की मौत हुई है।
केस-1
ग्वालटोली निवासी रामदेवी का 27 जुलाई 2022 को निधन हो गया है। वह वृद्धावस्था पेंशन की लाभार्थी थीं। देहांत के बाद भी करीब साल भर की पेंशन राशि पंजाब नेशनल बैंक की ग्वालटोली शाखा में उनके खाते में पहुंचती रही। इस मामले का खुलासा समाज कल्याण विभाग के ही सर्वे में हुआ है।
केस -2
पनकी निवासी जगदीश का अक्तूबर 2022 में निधन हो गया था। उन्हें भी वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी। देहांत के बाद भी उनके खाते में कई माह की पेंशन पहुंच गई है। सर्वे में हुए खुलासे के बाद अब विभाग उनके बैंक खाते से पेंशन का पैसा वापस लेने की कवायद में जुट गया है।
KANPUR FIRE : ‘नजराने’से बनी मार्केट कभी भी गिर सकती
जबरन परिवारों को बेघर करने के आरोप में फंसे एसडीएम राजीव उपाध्याय
हमराज और एआर टावर के बीमों तक में दरारें पड़ गई
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली