Vaishakh Month 2023: हिन्दू पंचांग के अनुसार 07 अप्रैल 2023 से वैशाख मास का शुभारंभ हो रहा है। हिन्दू धर्म में इस महीने का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख मास में भगवान विष्णु की उपासना करने से भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। पवित्र वैशाख मास में गंगा स्नान को बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता यह भी है कि इस मास में मां गंगा की उपासना करने से साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
KANPUR डीएम विशाख जी ने दिए इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश
पंचांग के अनुसार, वैशाख मास में कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार मनाएं जाते हैं। इनमें से प्रमुख त्योहार हैं- अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और सीता नवमी पर्व। आइए जानते हैं, किस शुभ मुहूर्त में शुरू हो रहा है…
वैशाख मास 2023 मुहूर्त (Vaishakh Month 2023)
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का शुभारंभ 06 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन 07 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। ऐसे में वैशाख मास की शुरुआत 07 अप्रैल 2023, शुक्रवार के दिन से हो रही है।
वैशाख व्रत-त्योहार सूची (Vaishakh Month 2023)
09 अप्रैल 2023, रविवार- संकष्टी चतुर्थी व्रत
13 अप्रैल 2023, गुरुवार- कालाष्टमी
14 अप्रैल 2023, शुक्रवार- बैसाखी, मेष संक्रांति, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
16 अप्रैल 2023, रविवार- बरूथिनी एकादशी व्रत
17 अप्रैल 2023, सोमवार- मासिक प्रदोष व्रत
18 अप्रैल 2023, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि
20 अप्रैल 2023, गुरुवार- सूर्य ग्रहण ‘संकरित’
22 अप्रैल 2023, शनिवार- अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
23 अप्रैल 2023, रविवार- विनायक चतुर्थी व्रत, शंकराचार्य जयंती
27 अप्रैल 2023, गुरुवार- गंगा सप्तमी
28 अप्रैल 2023, शुक्रवार- माता बगलामुखी जयंती
29 अप्रैल 2023, शनिवार- सीता नवमी
01 मई 2023, सोमवार- मोहिनी एकादशी
04 मई 2023, मंगलवार- नरसिंह जयंती
05 मई 2023, शुक्रवार- बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा व्रत
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
बनारसी लड्डू के मालिक व पत्नी पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली
जबरन परिवारों को बेघर करने के आरोप में फंसे एसडीएम राजीव उपाध्याय
हमराज और एआर टावर के बीमों तक में दरारें पड़ गई