RAHUL PANDEY
बासमंडी स्थित रेडीमेड मार्केट में लगी आग से प्रभावित व्यापारियों और कर्मचारियों के जीवनयापन को लेकर डीएम विशाख जी (DM Visakh jiलगातार बैठक कर रहे हैं। प्रभावितों के परिवारवालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसपर डीएम ने संबंधित अफसरों को आदेश दे रखा है। व्यापारी और उसका परिवार व बाजार में काम करने वाले कर्मियों के बच्चों की पढ़ाई में असर ने पडे इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
यूपी में आईपीएस और 16 पीपीएस के तबादले
अधिवक्ताओं की हड़ताल पर हाईकोर्ट ने लिया सुओ मोटो
जानिए वैशाख मास का महत्व और व्रत-त्योंहारों की
पीड़ित बच्चों की पढ़ाई का खर्च में सहयोग करें
सक्षम सभ्रान्त नागरिको से अपील की गई कि इस आपदा की घड़ी में वे आगे आए तथा पीड़ित बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने में अपना सहयोग प्रदान करे। संगठनों ने आश्वासन दिया गया कि बच्चों की पढ़ाइे से जुड़े खर्च के संबंध में अपने स्तर से भी मदद की जाएगी। डीएम ने पीडि़त परिवार व मार्केट में कार्यरत के बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत न आए, इसके लिए सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड के कोऑडिनेटर, यूपी बोर्ड माध्यिमक शिक्षा, उच्च माध्यिमक शिक्षा व अन्य शिक्षण संस्थानों से अपील करते हुए कहा कि पीडि़त परिवारों के बच्चों की पढ़ाई फीस की वजह से प्रभावित न होने पाए।
KANPUR डीएम विशाख जी ने दिए इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
बनारसी लड्डू के मालिक व पत्नी पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली
दिक्कतों का सामना न करना पड़े
डीएम (DM Visakh order) ने कहा कि अग्निकांड से प्रभावित हुए परिवारों के बच्चों की फीस जमा करने में किसी तरह कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, तो उनका विवरण/विद्यालय का विवरण सहित उपलब्ध कराया जाए। ताकि विद्यालयों से इस विवरण को शेयर करते हुए कार्यवाही की जा सके। बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मैनजमेंट से वार्ता करते हुए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है। एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार, डीआईओएस, बीएसए, सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड के कोऑडिनेटर, यूपी बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, प्रधानाचार्य एसोसिएशन के साथ बैठक की।
लोन उपलब्ध कराने का निर्देश
बासमंडी स्थित रेडीमेड गारमेंट बाजार में आग लगने के बाद व्यापारियों को फिर से स्थापित करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैंको के प्रतिनिधी और औधोगिक संगठनों के साथ डीएम विशाख जी ने बैठक की। गुरुवार को हुए बैठक में डीएम ने पीडि़तों को सभी तरह की उद्योग प्रोत्साहन व क्रेडिट स्पोर्ट जुड़े सभी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है। एडीएम फाइनेंस को निर्देश दिया कि उपयुक्त उद्योग व्यापारी संगठनों के माध्यम से समस्त पीडि़त परिवारों के उद्योग के हिसाब से डीपीआर तैयार कराकर उन्हें उनकी आवश्यकतानुसार विभिन्न विभागों से लोन उपलब्ध कराने वाली योजनाओं से कवर्ड किया जाए। वहीं, उपायुक्त उद्योग इस साल के ओडीओपी योजना के लक्ष्य में अग्निकांड से पीडि़त व्यापारियों को नया व्यापार शुरू करने के लिए उन्हें लोन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
जबरन परिवारों को बेघर करने के आरोप में फंसे एसडीएम राजीव उपाध्याय
हमराज और एआर टावर के बीमों तक में दरारें पड़ गई
इन्श्योरेंस कलेम के दौरान पीड़ित दुकानदारों को अनावश्यक परेशान न किया जाए इसके लिए इन्श्योरेंस क्लेम हेतु वांछितअभिलेखों को संयुक्त आयुक्त,एसजीएसटी, एलडीएम एवं दो इन्श्योरेंस कम्पनी केप्रतिनिधियों के माध्यम से सर्वप्रथम निर्धारित किया जाए ताकि अनावश्यक अभिलेखोंकी मांग कम्पनियों द्वारा न किया जाए एवं इससे अग्निकांड से पीड़ित व्यक्तियों कोपरेशानी का सामना न करना पड़े।