अखिलेश मिश्रा,LUCKNOW
गन्ना किसानों की आय में इजाफा कराने के लिए डीसीएम श्रीराम-शुगर समूह की हरदोई के रूपापुर इकाई में भव्य कृषि मेला का आयोजन किया गया। मिल परिसर में बढ़ी संख्या में आधुनिक कृषि यंत्रों के स्टाल लगाकर किसानों को खेती में उनकी उपयोगिता विशेषज्ञों ने बतायी। आधुनिक मशीनों की कार्यप्रणाली देखकर मौजूद किसान काफी प्रभावित हुए।
देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार
KANPUR डीएम विशाख जी ने दिए इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
बनारसी लड्डू के मालिक व पत्नी पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
मेला परिसर में पूरे जिले से आएं हजारों किसानों ने इस दौरान विशेषज्ञों से हाइटेक उपकरण के संबंध में कई सवाल पूछे। जिसका जवाब मिलने पर किसानों ने तत्काल प्रभाव से कृषि यंत्रों की उपयोगिता जानकर उन्हें खरीदने की सहमति जताकर बुक कर लिया। मेले में यंत्रों की खरीद पर कम्पनियों के अधिकारियों ने अधिक से अधिक यंत्रों के हिसाब से छूट दी। छूट पाकर किसान काफी प्रसन्न दिखे।
कृषि यंत्र मेला का शुभारंभ भारतीय गन्ना अनुसंधान के निदेशक डा विश्वनाथन ने दीप जलाकर किया। उद्घाटन के दौरान विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह, अधिशासी निदेशक आरएल टामक सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली
निदेशक विश्वनाथन ने मेला में आए गन्ना किसानों को अपने अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य इतना है कि हमारा किसान आधुनिक यंत्रों का उपयोग करके उत्पादन व कार्यक्षमता बढाकर खुशहाल बने। इसी योजना के तहत इस भव्य मेला का आयोजन किया गया है।
KANPUR FIRE : डीएम विशाख जी का आदेश
यूपी में आईपीएस और 16 पीपीएस के तबादले
अधिवक्ताओं की हड़ताल पर हाईकोर्ट ने लिया सुओ मोटो
डीसीएम श्रीराम-शुगर समूह के अधिशासी निदेशक एवं सीईओ आरएल टामक ने गन्ने की खेती में मशीनीकरण के उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला। टामक ने मंच के माध्यम से किसानों को अश्वास्त किया कि आधुनिक खेती करके उत्पादन को बढाये। गन्ना की पैदावर अधिक होने पर किसान समृद्ध होगा और उसके जीवन के सभी सपने पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हमेशा सहयोग मंे रहें है और आगे भी तैयार हैं।
सीईओ ने कहा कि गन्ना किसान इस बात को समझ ले कि उनके क्षेत्र का विकास उनकी खेती के मार्ग से होकर जाता है। इसलिए क्षेत्र और स्वंय के विकास को ध्यान में रखकर हाइटेक यंत्रों का प्रयोग करके फसल को चार गुना करें। समय-समय पर किसान हित के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मेला से आधुनिक मशीनों की खरीद करने वाले किसानों को अधिकारियों ने सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उप-गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र लखनउ सत्येन्द्र सिंह, जिला गन्ना अधिकारी हरदोई सना आफरीन, गन्ना विकास परिषदों के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, समितियों के सचिव एवं अध्यक्ष भी खासतौर से मौजूद थे। मेला में डा आरपी सिंह, कुलदीप सिंह, प्रदीप त्यागी, पंकज सिंह, राजा श्रीवास्ताव, पीके सिंह सहित विवेक तिवारी मौजूद थे।