कानपुर
Nagar Nigam Chunav: निकाय चुनाव (nikay chunav) को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम चुनाव में 53 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। 110 वार्डों के लिए कुल 535 मतदान केंद्र और 1752 बूथ बनाए गए हैं। इसमें 203 मतदान केंद्र व 606 बूथ को सामान्य, 135 केंद व 440 बूथ को संवेदनशील, 144 केंद्र व 540 बूथ को अति संवेदनशील और 53 केंद्र व 166 बूथ को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है।
बार और लायर्स पदाधिकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश
KANPUR FIRE : डीएम विशाख जी का आदेश
पालिकाओं में बूथ संवेदनलशील
नगर पालिका परिषद घाटमपुर में 25 वार्डों के लिए कुल 10 मतदान केंद्र और 36 बूथ बनाए गए हैं। इसमें 2 केंद्र व 3 बूथ को सामान्य, 6 केंद व 20 बूथ को संवेदनशील, एक केंद्र व 6 बूथ को अति संवेदनशील और एक केंद्र व 7 बूथ को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है।
बिल्हौर और बिठूर में मतदान केंद्र
बिल्हौर में 25 वार्डों के लिए कुल 8 मतदान केंद्र और 25 बूथ बनाए गए हैं। इसमें एक केंद्र व 2 बूथ को सामान्य, 2 केंद व 4 बूथ को संवेदनशील, चार केंद्र व 17 बूथ को अति संवेदनशील और एक केंद्र व 2 बूथ को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। नगर पंचायत बिठूर में 2 केंद व 5 बूथ को संवेदनशील, 3 केंद्र व 5 बूथ को अति संवेदनशील और एक केंद्र व 7 बूथ को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया।
अधिवक्ताओं की हड़ताल पर हाईकोर्ट ने लिया सुओ मोटो
जानिए वैशाख मास का महत्व और व्रत-त्योंहारों की
KANPUR डीएम विशाख जी ने दिए इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन