सुबह ऑफिस जाने से पहले अधिकतर लोग ब्रेकफास्ट तैयार करते हैं. कुछ लोग वेज ब्रेकफास्ट करना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग नॉन-वेज ट्राई करते हैं. ज्यादातर लोगों को ऐसा ब्रेकफास्ट अच्छा लगता है, जो महज 10 से 15 मिनट में तैयार हो जाए और बेहद स्वादिष्ट हो. आज आपको ब्रेकफास्ट में फटाफट बनने वाली ‘आलू मसाला सैंडविच’की रेसिपी बताएंगे. आप इसे अपनाकर बेहद कम समय में हेल्दी और टेस्टी सैंडविच तैयार कर सकेंगे. चलिए जान लेते हैं कि इसके लिए कौन सी सामग्री जरूरी होती है और किस विधि से आसानी से बनाया जा सकता है.
चाय के साथ कुछ टेस्टी खाने का मन है तो बनाएं वेज स्प्रिंग रोल
ऐसे बनाये मुँह में घुल जाने वाले पनीर मलाई कोफ्ता
सैंडविच के लिए जरूरी सामग्री
ब्रैड- 4 slice
धनिया पत्ता
नमक- 1/2 छोटी चम्मच से ज्यादा या स्वादानुसार
हरि मिर्च-2
लहसुन
उबलें आलू- 2 pic
प्याज-1pic
टमाटर- 1pic
शिमला मिर्च-1pic
ओरिगैनो
टमाटर केचप
पनीर
चीज़
मक्खन
नमक- स्वादानुसार
CLICK