Box Office Report: साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म ‘रावणासुर’ (Ravanasura) बॉक्स ऑफिस पर धांसू प्रदर्शन कर रही है। आलम ये है कि इसके कलेक्शन के आगे अजय देवगन की ‘भोला’ और नानी की ‘दसरा’ की छुट्टी हो गई है। अब हिंदी बेल्ट के दर्शकों को मलाल है कि रवि तेजा की ‘रावणासुर’ आखिर हिंदी में क्यों रिलीज नहीं हुई। तो जानते हैं क्या है भोला, दसरा और रावणासुर की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट…
अजय देवगन की ‘भोला’
सबसे पहले बात बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Bollywood superstar Ajay Devgan) की फिल्म ‘भोला’(Bholaa) की। भोला को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और बड़ी मुश्किल ये फिल्म फिल्म 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है। तमिल फिल्म की इस रीमेक को लेकर दर्शकों ने वैसी रुचि नहीं दिखाई, जैसी ‘दृश्यम 2’ के लिए जाहिर की थी। रविवार को ‘भोला’ ने सिनेमाघरों से 3.3 करोड़ की कमाई की इसके साथ ही इसका टोटल कलेक्शन पहुंच गया 70.69 करोड़।
किदवई नगर की 40 दुकान बाजार में भीषण आग
UP NIKAY CHUNAV: नगर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ एलान
कानपुर को 75वां स्थान मिला : हाथ में गुलदस्ता, चेहरे पर मुस्कान और सरकार…
नानी स्टारर ‘दसरा’
नानी स्टारर ‘दसरा। दसरा (Dasara) अपने रिलीज के 11वें दिन सिनेमाघरों में मुश्किल में फंसी हुई नजर आई। हालांकि इसकी कुल कमाई अभी भी भोला के घरेलू कलेक्शन से ज्यादा है। दर्शकों को फिल्म कहानी और डायलॉग्स काफी पसंद आ रहे हैं। इसने रविवार को 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया और साथ ही टोटल कमाई में 75.20 करोड़ पहुंच गई है।’
रवि तेजा की ‘रावणासुर’
बॉक्स ऑफिस पर रवि तेजा कि रावणासुर ने अजय देवगन की भोला और नानी की दसरा को पटखनी दे दी है। रवि तेजा एक बार फिर से सिनेमाघरों पर राज कर रहे हैं। फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है। इसका कलेक्शन 3.75 करोड़ रहा और कुल मिलाकर फिल्म ने 13.50 करोड़ की कमाई की है।
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली