AKHILESH MISHRA KANPUR
होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर आज नूतन होम्योपैथिक क्लीनिक (Nutan Homeopathic Clinic) और शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज के संयुक्त तत्वावधान में भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों ने फिजीशियन डाॅक्टर मधूलिका शुक्ला से अपनी बीमारी बताकर निशुल्क दवा के साथ जांच कराई। चेकअप के दौरान स्कूल के शिक्षकों ने भी शिविर का लाभ लिया।
KANPUR KACHARI NEWS : सम्मेलन में जुटेंगे पूरे प्रदेश के अधिवक्ता
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरूण और महिला आयोग सदस्य पूनम कपूर ने किया। मां सरस्वती के चरणों में दीप जलते ही डाॅक्टर मधूलिका ने दोनों अतिथियों का चेकअप किया और हेल्थ टिप्स दिया। मेहमानों का चेकअप होते ही शिविर तेजी से संचालित होने लगा। शिविर के दौरान श्रीमती वरूण ने कहा कि नूतन होम्योपैथिक क्लीलिक निशुल्क चेकअप और दवा वितरण करके बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। वर्तमान समय में समाज को डाॅक्टर मधूलिका जैसे उर्जावान चिकित्सकों की सख्त आवश्यकता है। अध्यक्ष ने कहा कि आज मेडिकल जो सेवाभाव छोड़कर व्यापार का रूप ले चुका है। ऐसे में समाज को पुरानी पद्वित में वापस लौटकर होम्योपैथिक में आने की बहुत आवश्यकता है। इस दौरान ने अपने बचपन की याद ताजा करते हुए कहा कि उनकी मां ने भी हमेशा हौम्योपैथिक या फिर आयुर्वेद की दवाओं पर विश्वास जताया।
पूनम कपूर ने भी फिजीशियन मधूलिका के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज को स्वास्थ्य करने का काम कर रही है। कपूर ने कहा कि वे आगे भी ऐसे शिविर का आयोजन करती रहे। जहां भी उनकी आवश्यकता होगी वे याद करें वे हर संभव मदद का प्रयास करेगी।
अजय देवगन और नानी को रवि तेजा की ‘रावणासुर’ ने चटाई धूल
किदवई नगर की 40 दुकान बाजार में भीषण आग
UP NIKAY CHUNAV: नगर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ एलान
शिविर के दौरान डाॅक्टर मधूलिका (Dr. Madhulika) ने लगातार चेकअप करते हुए पांच से अधिक लोगों को देखा और परामर्श के बाद दवा दिलाई। शिविर में चिकित्सक टीम में आधा दर्जन से अधिक सहयोगी सक्रिय रहे। इस दौरान चिकित्सक ने सभी लोगों को अश्वास्त किया कि वे कभी भी जरूरत पर उनके नम्बर पर फोन करके किसी भी प्रकार की सलाह या परामर्श ले सकते हैं। शिविर में डाॅक्टर ऋतुराज गुप्ता, रत्नेश पांडेय, स्कूल प्रबंधक अजय पांडेय, राहुल शुक्ला, राहुल यादव, आयुष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्कूल प्रशासन और शिक्षक खासतौर सेमौजूद थे।
कानपुर को 75वां स्थान मिला : हाथ में गुलदस्ता, चेहरे पर मुस्कान और सरकार…
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली