ARTI PANDEY
कानपुर (KANPUR) जिला जज के ट्रांसफर को लेकर अधिवक्ताओं को विरोध-प्रदर्शन और तेज हो गया है। सोमवार को अधिवक्ताओं ने आम सभा में आंदोलन को जारी रखने के लिए फैसला लिया। सोमवार को 3 चरणों में अधिवक्ताओं ने आंदोलन किया। सुबह 10 बजे से न्यायालय भवन के मुख्य द्वार के बाहर धरना दिया गया। दोपहर 12 बजे से बार एसोसिएशन हॉल में अधिवक्ताओं की आम सभा हुई। इसमें सर्वसम्मति से अधिवक्ताओं ने हड़ताल जारी रखने की बात कही। इसके बाद दोपहर 2 बजे से कचहरी स्थित शताब्दी द्वार से नवाबगंज चौराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा तक वाहन जुलूस निकाला।KANPUR KACHARI NEWS
अजय देवगन और नानी को रवि तेजा की ‘रावणासुर’ ने चटाई धूल
किदवई नगर की 40 दुकान बाजार में भीषण आग
UP NIKAY CHUNAV: नगर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ एलान
बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकजुट हुए
आंदोलन को समर्थन देने के लिए आगरा, बनारस, रायबरेली व प्रतापगढ़ के प्रतिनिधि भी कानपुर पहुंचे हैं। सभी ने सर्वसम्मति से आंदोलन में सहभागिता निभाने की बात कही है। हाईकोर्ट के दखल के बाद अधिवक्ताओं ने आंदोलन को तेज कर दिया है। आम सभा में बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकजुट हुए। कानपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि हड़ताल जारी रहेगी, हम झुकने वाले नहीं हैं। KANPUR KACHARI NEWS
अन्य जिलों से भी समर्थन में आए अधिवक्ता आंदोलन को धार देने के लिए बार व लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से 12 व 13 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन बुलाया गया है। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कई जिलों के साथ प्रदेश की एसोसिएशन के समर्थन पत्र भी बार एसोसिएशन को मिल रहे हैं। सम्मेलन में अधिवक्ता हितों से जुड़े कई और मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा।
कानपुर को 75वां स्थान मिला : हाथ में गुलदस्ता, चेहरे पर मुस्कान और सरकार…
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली