RAHUL PANDEY, KANPUR
जाजमऊ के डिफेस कालोनी में स्थित नजीर फातिमा के प्लॉट पर आगजनी के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) को व्यक्तिगत पेशी से दी गई छूट निरस्त कर दी गई है। ऐसा उनके अधिवक्ता गौरव दीक्षित द्वारा सुनवाई के लिए तारीख मांगने के चलते हुआ। विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट (MP MLA Court) ने विधायक को इस शर्त पर व्यक्तिगत पेशी से छूट दी थी कि गवाह के आने पर उनकी ओर से हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र नहीं आएगा पिछली सुनवाई में इसी आधार पर न्यायालय ने अंतिम अवसर दिया था। इस बार भी जब अधिवक्ता नहीं पहुंचे तो इरफान को सशर्त दी गई राहत समाप्त कर दी गई। उन्हें 12 अप्रैल की तारीख देते हुए तलब किया गया है। SP MLA Irfan Solanki
डीएम विशाख जी का आदेश, अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल
आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) वर्तमान में महराजगंज जेल में बंद हैं। रमजान माह में रोजा रखने और बीमारी का हवाला देकर कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से छूट दिए जाने की मांग की थी। न्यायालय ने उन्हें सशत छूट दे भी दी थी। इसी दे मामले में पिछली तारीख चार अप्रैल को सुनवाई हुई तो बचाव पक्ष की ओर से हाजिरी माफी देकर तारीख की मांग की गई। आधार दिया गया कि अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत हैं। मामले में अधिवक्ता प्राची श्रीवास्तव ने बताया तब न्यायालय ने अंतिम अवसर देते हुए 10 अप्रैल की तारीख दी थी। सोमवार को सुनवाई में बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने हड़ताल का हवाला देते हुए फिर से समय की मांग की। अधिवक्ता के अनुसार न्यायालय ने कहा हाईकोर्ट (High Court) के निर्देश हैं कि छह माह में सुनवाई पूरी की जाए ऐसे में ज्यादा समय नहीं मिलेगा। SP MLA Irfan Solanki
‘किसी का भाई, किसी की जान’में दिखा भाईजान का दमदार एक्शन
अजय देवगन और नानी को रवि तेजा की ‘रावणासुर’ ने चटाई धूल
नजीर फातिमा ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
जाजमऊ में प्लॉट पर कब्जा और आगजनी की रिपोर्ट वादिनी नजीर फातिमा ने विधायक इरफान उनके भाई रिजवान समेत पांच लोगों पर दर्ज कराई थी। इसी मामले में वादिनी की बेटी कनीज जेहरा के बयान हो चुके है। बचाव पक्ष करे उससे जिरह करनी है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता गौरव दीक्षित ने बताया कि एक मुकदमे के सिलसिले में वह हाई कोर्ट (High Court) में थे जिसके चलते कोर्ट नहीं जा सके। SP MLA Irfan Solanki
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन