ARTI PANDEY, KANPUR
शासन के आदेश का पालन करते हुए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सोमवार से विभागाध्यक्षों में बदलाव शुरू कर दिया गया है। कई विभागों के एचओडी बदले गए हैं और कई के बदलाव की तैयारी हो रही है। प्राचार्य प्रो. संजय काला ने उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. आलोक वर्मा समेत कुछ एचओडी संग बैठक की जिसमें तय किया गया कि बाल रोग, सर्जरी, मेडिसिन, पीडिया के साथ स्नान क्लीनिकल विभागों में भी एचओडी बदले जाएंगे। नेत्र विभाग के एचओडी डॉ. परवेज खान की जगह पर डॉ. शालिनी मोहन को एचओडी बनाया गया है। प्राचार्य ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्राचार्य पीजीआई चलाने के लिए अलग से बजट प्रस्ताव लखनऊ में प्रमुख सचिव आलोक कुमार के सामने रखेंगे। बैठक में जीएसवीएम पीजीआई में मैन पावर के लिए न्यूरोलाजी हेड डॉ. आलोक वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। शिवेन्द्र वर्मा और डॉ. विनय कुमार सह नोडल होंगे। Dr. Shalini Mohan became HOD of Eye department
आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
‘किसी का भाई, किसी की जान’में दिखा भाईजान का दमदार एक्शन
अजय देवगन और नानी को रवि तेजा की ‘रावणासुर’ ने चटाई धूल
KANPUR : प्रशासन ने दुकान की सील
सपा विधायक इरफान सोलंकी के वकील ने मांगी तारीख
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन