RAHUL PANDEY
बीते रोज बासमंडी स्थित पांच टावरों में लगी आग के बाद अब आईआईटी (KANPUR IIT) के विशेषज्ञों की रिपोर्ट आ गई है। इसके आधार पर अग्निकांड में जले तीन काम्प्लेक्स को जमींदोज किया जाएगा। रिपोर्ट में एआर टॉवर, हमराज और मसूद काम्प्लेक्स को खतरनाक और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त बताया गया है। इसी तरह की कॉम्पलेक्स अरजन और नफीस को भी खतरनाक बताया गया है, लेकिन यह भी कहा गया है इन दोनों को नए मानकों के आधार पर मरम्मत से पहले कमेटी बनाकर फिर से जांच करना जरूरी है। आईआईटी के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है। विशेषज्ञों की रिपोर्ट में पांच कॉम्लेक्स को दो पार्ट में विभाजित कर दिया गया है। Kanpur Fire Incident
एक सीनियर IAS की पैरवी, जेसीपी करेंगे
नर्वल तहसीलदार पर सीएम ने बैठा दी जांच
तीनों टावरों की स्थिति काफी खराब
डीएम विशाख जी (DM Visakh ji) ने बताया कि 3 टॉवरों को अरजन व नफीस टॉवर नए बिल्डिंग कोड से बनाए बिना चालू नहीं हो सकते हैं। तीनों टावरों की स्थिति काफी खराब है। अब पांचों टावरों को लेकर आगे की कार्रवाई नगर निगम और पुलिस के स्तर से होगी। बांसमंडी अग्निकांड में क्षतिग्रस्त हो चुके पांचों टावरों की तकनीकी जांच आईआईटी के प्रोफेसर समित रे चौधरी के नेतृत्व वाली नगर निगम के मुख्य अभियंता, केडीए के मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता PWD और CFO की टीम ने की है।
KANPUR NEWS : जबरन परिवारों को बेघर करने के आरोप में फंसे एसडीएम राजीव उपाध्याय
आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
800 से ज्यादा दुकानें जलकर राख
थोक कपड़ा बाजार के रूप में स्थापित इन पांच कॉम्प्लेक्सों में 30 मार्च की आधी रात को शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जो पांच दिनों तक जलती रही थी। इसमें 6 टॉवरों में स्थित 800 से ज्यादा दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं थीं। इन कॉम्प्लेक्स को प्रयोग में लाया जाए या नहीं इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आईआईटी विशेषज्ञों की टीम बनाई गई थी।
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
टावरों की छतें तक ढह चुकी
करीब 84 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका था। इस आग में 3 टॉवर मसदू, एआर और हमराज कॉम्प्लेक्स को आग से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इन टावरों की छतें तक ढह चुकी हैं। ग्राउंड फ्लोर के बाद पहली मंजिल तक भी जाना मुश्किल है। इसकी स्ट्रक्चरल जांच के लिए आईआईटी की टीम को लगाया गया था।
KANPUR : प्रशासन ने दुकान की सील
नगर निगम और पुलिस को भी भेजा गया
आईआईटी (IIT) विशेषज्ञों की रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी की ओर से इसे नगर निगम और पुलिस को भी भेजा गया। । नगर निगम को इन भवनों को गिराने से पहले यहां पूरी तरह जांच पड़ताल करने को भी कहा गया है। इसी तरह पुलिस से कहा गया है कि भवन पूरी तरह से खतरनाक घोषित हो चुके है. ऐसे में इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े करने होंगे। इस भवन के परिसर में किसी के भी जाने पर रोक लगा दी गई है।