Asad Encounter: उमेश पाल की हत्या के 48वें दिन पुलिस ने प्रदेश के सबसे बड़े इनामियों में शामिल माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को मार गिराया। इस दौरान असद और गुलाम दिल्ली पश्चिम बंगाल, बिहार और राजस्थान आदि जगहों पर छिपे रहे। माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के बेटे का एनकाउंटर (encounter) किया गया है। यूपी एसटीएफ (UP STF) ने यह कार्रवाई की है। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के बेटे असद और शूटर गुलाम अहमद का एनकाउंटर (Encounter of son Asad and shooter Ghulam Ahmed) किया गया है। यूपी एसटीएफ ने यह कार्रवाई झांसी में की है। आपको बता दें कि 24 फरवरी को पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही असद और गुलाम फरार थे।
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम का किया एनकाउंटर
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण
एआर टॉवर, मसूद व हमराज कॉम्प्लेक्स खतरनाक, होंगी जमींदोज
एक सीनियर IAS की पैरवी, जेसीपी करेंगे
एसटीएफ की अब तक की छानबीन से पता चला था कि हत्या के बाद असद और गुलाम साथ में दिल्ली चले गए थे। वहीं रहते हुए उन्होंने अपने गुर्गों को मेरठ में अतीक के बहनोई अखलाक के घर भेज कर पैसे मंगवाए। करीब 15 दिन तक दिल्ली में रहने के बाद दोनों पश्चिम बंगाल चले गए।
दोनों के पश्चिम बंगाल में होने की सूचना पर पुलिस ने कोलकाता पोर्ट और आसनसोल इलाकों में कई जगह दबिश दी। लेकिन पता चला कि वो वहां से पहले ही निकल चुके हैं। इसके बाद दोनों ने अपना ठिकाना बिहार को बनाया। वो बिहार में लगातार अपना ठिकाना बदलते रहे। एसटीएफ कई बार असद और गुलाम के बेहद करीब पहुंच गई थी लेकिन हर बार असद ने पुलिस को गच्चा दे दिया। बताया जाता है कि बृहस्पतिवार को असद मध्यप्रदेश के रास्ते से झांसी में आया था।
इस बात की भनक यूपी एसटीएफ को लग गई। प्रयागराज यूनिट के प्रभारी नवेंदु सिंह और डिप्टी एसपी विमल की टीम ने झांसी में बृहस्पतिवार को उन्हें घेर लिया। दोनों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। माफिया के बेटे असद अहमद और गुलाम ने खुद को पुलिस से घिरा देखकर विदेशी पिस्टल और रिवाल्वर से करीब 40 राउंड फायर किए। एसटीएफ ने जवाबी फायरिंग की, इसमें दोनों को गोली लगी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उमेश की मां और पत्नी ने कहा…
असद और गुलाम के एनकाउंटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल और मां शांति पाल ने कहा कि योगी राज में देर है अंधेर नहीं है। सरकार जो कर ही है अच्छा कर रही है। मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया और कहा कि उन्होंने जो किया वह अच्छा किया है। हमने सब मुख्यमंत्री योगी (CM YOGI) पर छोड़ दिया है। हमे पहले ही मुख्यमंत्री पर भरोसा था और आगे भी बना रहेगा। मुख्यमंत्री योगी ने अपनी बात को सही साबित किया है। शांति पाल ने मेरे बेटे को सरेआम गोली मारी है। दो पुलिसकर्मियों को मारा है। असद और गुलाम के एनकाउंटर से उनकी आत्मा को कुछ शांति मिलेगी।
सीएम योगी ने दी बधाई
उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) का बेटा असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की और वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री योगी (CM YOGI) यूपीएसटीएफ के साथ, यूपी डीजीपी, स्पेशल डीजी और पूरी पुलिस टीम की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री योगी (CM YOGI) को दी। इस पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी को सौंप दी गई है।
KANPUR NEWS : जबरन परिवारों को बेघर करने के आरोप में फंसे एसडीएम राजीव उपाध्याय
आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
KANPUR : प्रशासन ने दुकान की सील