विनय सेठ, कौडी़राम
गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हरैया तेवना व सहोड़वा के बीच में गांव के छोर पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवा होने की वजह से ग्रामीणों के लाख प्रयास करने के बावजूद आग पर काबू पाना कठिन हो गया था। जब तक ग्रामीणों द्वारा तमाम प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक लगभग 4 एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। Gorakhpur News
ASAD ENCOUNTER: 48 दिन तक कहां-कहां छिपे थे असद और गुलाम
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम का किया एनकाउंटर
KANPUR : प्रशासन ने दुकान की सील
भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री राजेश सिंह (BJP Kisan Morcha District General Secretary Rajesh Singh) के प्रयासों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना मिलने पर पहुंची। तब तक भाजपा नेता संग सोहगौरा चौकी इंचार्ज ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास करते रहे। गनीमत रही कि अधिकांश लोगों ने गेहूँ की फसल कटाई कर ली थी। कुछ लोगों ने खेत में ही भूसा व अनाज छोड़ा था उनका ही नुकसान हुआ है। चिंता की बात यही थी कि आग की लपट धीरे-धीरे रिहायशी इलाके तक पहुंच गई थी, लेकिन फायर बिग्रेड व ग्रामीणों ने उसको बुझा दिया।Gorakhpur News
‘कर्म या कांड’ के लिए चंडीगढ़ ऑडिशन में भारी भीड़
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण
एआर टॉवर, मसूद व हमराज कॉम्प्लेक्स खतरनाक, होंगी जमींदोज
एक सीनियर IAS की पैरवी, जेसीपी करेंगे
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन