RAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR) में अशोक मसाला (Ashok Masale) कारोबारी के श्री शांति वल्लभम निवास में सिक्योरिटी गार्ड (Security guard) की मौत हो गई। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के मौनीघाट मंदिर के पास का है। आदित्य के परिवार में पत्नी रूबी और दो बच्चे हैं। आदित्य मिश्रा (42) मसाला कारोबारी के बंगले पर सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। आज सुबह वह बंगले के स्लोप पर खड़ी कार के बगल से बाइक नीचे ले जा रहा था। KANPUR Ashok Masala
आसपास खडे लोगों ने बताया कि इसी दौरान बाइक कार से टकरा गई। स्लोप होने के चलते गाड़ी में झटका लगने से हैंडब्रेक छूट गया। इसके बाद जैसे ही आदित्य बेसमेंट में पहुंचे। स्लोप पर खड़ी कार भी पीछे से आ गई। सामने दीवार होने से आदित्य बाइक समेत कार और दीवार के बीच फंसकर दब गए। परिजनों का कहना है कि उन्हें बेटे की मौत का मुआवजा दिया जाए। साथ ही आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करके जेल भेजा जाए।
KANPUR Ashok Masala
आग लगी बिल्डिंगों का निरीक्षण करेगी नगर निगम की टीम
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण
किन्नर को पुरुष या महिला की श्रेणी में नामांकन कराना होगा
परिजनों का हंगामा
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद कार और दीवार के बीच फंसे सिक्योरिटी गार्ड (Security guard) के शव को बाहर निकलवाया। हादसे की जानकारी पर परिवार और आस-पास के लोग सैकड़ों लोग पहुंचे। कार्रवाई की मांग करते हुए शव को नहीं उठने दिया। परिजनों का कहना है कि उन्हें बेटे की मौत का मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करके जेल भेजा जाए।
दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
ACP कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि परिजन मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं। उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित परिवार जो भी तहरीर लिखकर देगा एफआईआर दर्ज करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। KANPUR Ashok Masala
बढ़ रहे कोरोना केस, डीएम विशाख जी ने जारी किया अलर्ट
KANPUR : मेयर सीट पर भाजपा का ठाकुर कार्ड!
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम का किया एनकाउंटर
ASAD ENCOUNTER: 48 दिन तक कहां-कहां छिपे थे असद और गुलाम
KANPUR : प्रशासन ने दुकान की सील