ARTI PANDEY
कानपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में 2 डॉक्टरों समेत कोरोना के 20 नए मरीज मिले है। इनमें एक डॉक्टर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का है। शहर में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब बढ़कर 72 हो गई है। आर्य नगर स्थित निजी अस्पताल में मृतक चंदारी के 55 वर्षीय रोगी को आरटीपीसीआर जांच में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके पहले मरीज का एंटीजन टेस्ट हुआ था। 20 संक्रमितों में उसका भी नाम शामिल है। चंदारी के 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित रोगी की मौत कोविड पोर्टल पर भी अपडेट की गई है।
प्रो. रामगोपाल यादव का बड़ा बयान
अतीक की हत्या के बाद UP में धारा-144 लागू
KANPUR COVID CASES: कोरोना से साल की पहली मौत
देखें हत्या का लाइव वीडियो, अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या
गलत पता दे रहे हैं मरीज
कोविड मरीज जांच के दौरान अपना गलत पता और मोबाइल नंबर दे रहे हैं। बर्रा की एक 30 वर्षीय रोगी का मोबाइल नंबर और पता गलत निकला है। इसी तरह एक संक्रमित लखनऊ का रहने वाला है और पता नगर का लिखा है। एक संक्रमित झारखंड का रहने वाला है। रैपिड रिस्पांस टीम ने रोगियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की है। कृष्णा नगर के 39 वर्षीय रोगी का इस समय नोएडा में इलाज चल रहा है। आधार कार्ड में स्थानीय पता होने पर उसे पोर्टल पर नगर के खाते में डाला गया है। 29 वर्षीय एक संक्रमित का पता रिजर्व बैंक कॉलोनी लिखा हुआ है। लेकिन जब रैपिड रिस्पांस टीम मौके पर गई तो पता गलत निकला। KANPUR COVID CASES
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम का किया एनकाउंटर
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण
क्षमता से आधी कराई जा रही सैंपलिंग
बीते 24 घंटे में कुल 2002 लोगों की सैंपलिंग कराई गई। 1965 सैंपल सीएमओ की टीमों के हैं। GSVM मेडिकल कॉलेज में 10 सैंपल और उर्सला में एक भी सैंपल की जांच नहीं हुई है। बाकी सैंपलों की जांच निजी पैथोलॉजियों में हुई है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अभी आधे से कम जांच हो रही हैं। नगर के लिए सैंपलिंग का लक्ष्य साढ़े 4 हजार सैंपल प्रतिदिन का है। इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेंटर से संक्रमितों की मॉनिटरिंग की जा रही है। संक्रमित नवाबगंज, किदवई नगर, रावतपुर, केपीएम, आजाद नगर आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। KANPUR COVID CASES