ANURAG DWIVEDI
बिधनू पुलिस ने करौली सरकार (Karauli Sarkar) के बाबा संतोष भदौरिया (Baba Santosh Bhadauria) को डॉक्टर से मारपीट के मामले में क्लीनचिट दे दी है। जबकि बाबा के तीन चेलों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है। Karauli Sarkar
करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया का आपराधिक इतिहास
क्या था मामला (KANPUR NEWS: ‘करौली बाबा’ पर FIR दर्ज)
नोएडा निवासी डॉ. सिद्धार्थ चौधरी ने 19 मार्च को बिधनू थाने में करौली सरकार के बाबा संतोष सिंह भदौरिया और उनके चेलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि 22 फरवरी 2023 को वह करौली आश्रम में परिवार के साथ आए थे। उन्होंने बाबा संतोष सिंह भदौरिया को चैलेंज करते हुए कहा था कि मुझे कोई चमत्कार दिखाओ। आरोप था कि इसके बाद बाबा के चेलों और बाउंसरों ने पीटते हुए खींचकर आश्रम से बाहर कर दिया था।Karauli Sarkar
नामांकन पत्र की बिक्री एक बजे शुरू हुई, परेशान रहे प्रत्याशी
बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर बताया कारण
24 घंटे में 2 डॉक्टरों समेत कोरोना के 20 नए मरीज
इस मामले में क्लीनचिट दे दी
बिधनू थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि मामले की जांच में करौली सरकार के तीन चेलों के खिलाफ मारपीट के साक्ष्य वीडियो के आधार पर मिले हैं। इसी आधार पर बाउंसर और उनके तीनों चेलों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी की धारा में चार्जशीट दाखिल की गई है। जबकि जांच के दौरान बाबा के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला। इसके चलते उन्हें इस मामले में क्लीनचिट दे दी गई है।Karauli Sarkar
बिधनू पुलिस सवालों के घेरे में
बिधनू पुलिस ने भले ही बाबा संतोष सिंह भदौरिया को क्लीनचिट दे दी है। लेकिन बिधनू थाने की पुलिस अब सवालों के घेरे में आ गई है। इसमें बाबा खुद मंच से अपने बाउंसर और चेलों से डॉ. सिद्धार्थ चौधरी को मारपीट करके बाहर निकालने की बात कह रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने जांच के दौरान बाबा को क्लीनचिट दे दी। इससे बिधनू पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है।Karauli Sarkar
प्रो. रामगोपाल यादव का बड़ा बयान
अतीक की हत्या के बाद UP में धारा-144 लागू
KANPUR COVID CASES: कोरोना से साल की पहली मौत
देखें हत्या का लाइव वीडियो, अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम का किया एनकाउंटर
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण