RAHUL PANDEY
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (Uttar Pradesh municipal elections 2023) का बिगुल बज गया है। दूसरे चरण के नामांकन को लेकर नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो गई है। कानपुर (KANPUR) के नगर निगम (Municipal Council) स्थित प्रमिला सभागार में नामांकन पत्र लेने पहुंचे प्रत्याशियों को परेशानी का सामना करना पडा। पहले दिन अधिकारियों को असमंजस के चलते करीब 1 बजे बिक्री शुरू हो सकी। इसके चलते प्रत्याशियों ने नाराजगी जताई। नगर निगम और बिठूर पंचायत (Panchayat Bithoor) के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री प्रमिला सभागार में की जा रही है। पहले दिन बड़ी संख्या में नामांकन पत्र खरीदने के लिए लोग जुटे हैं। प्रत्याशियों को लाइन में लगाकर नामांकन पत्र खरीदने पड़ रहे हैं। प्रत्याशियों ने हंगामा किया तो मौके पर उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों को शांत करवाकर समस्या की जानकारी ली। लोगों की शिकायत पर तत्काल सभी आरओ को नामांकन कक्ष से सभागार में बुलाया गया। जिसके बाद बिक्री शुरू हो सकी। Uttar Pradesh municipal elections 2023
बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर बताया कारण
24 घंटे में 2 डॉक्टरों समेत कोरोना के 20 नए मरीज
नामांकन के लिए लगाई गई 9 टेबल
नामांकन के लिए कुल 9 टेबल लगाई गई हैं। जिसमें 6 टेबल पार्षद, 2 बिठूर नगर पंचायत और 1 टेबल महापौर के नामांकन पत्र बिक्री के लिए लगाई गई है। 1 बजे तक एक भी आरओ नामांकन पत्र बिक्री के लिए प्रमिला सभागार में नहीं पहुंचे थे। ऐसे में नामांकन पत्र की बिक्री बंद रही।
वाहनों से नहीं कर सकेंगे प्रवेश
नगर निगम मुख्यालय (Municipal Headquarters) के बाहर नामांकन के लिए बेरीकेडिंग लग गई है। यहां चारों ओर से रास्ता बंद कर दिया गया है। वाहनों के आने-जाने पर मनाही है। नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से कराने के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। नामांकन कक्षों में स्टैटिक कैमरामैन टीम की ड्यूटी लागई गई है। नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया जा गया है।
पति-पत्नी भी हो सकते एक दूसरे के प्रस्ताव
पति-पत्नी चुनाव में एक दूसरे के प्रस्तावक हो सकते हैं। पारिवारिक सदस्य किसी उम्मीदवार का प्रस्तावक हो सकता है। अलग-अलग पदों के उम्मीदवार एक दूसरे के प्रस्तावक हो सकते हैं। कोई व्यक्ति एक से अधिक पदों के उम्मीदवार का प्रस्तावक हो सकता है।
प्रो. रामगोपाल यादव का बड़ा बयान
अतीक की हत्या के बाद UP में धारा-144 लागू
पार्षदों के लिए नामांकन पत्र का शुल्क
जनरल प्रत्याशी
-400 रुपए नामांकन पत्र शुल्क
-2500 रुपए जमानत धनराशि
ओबीसी, एससी व एसटी आरक्षित के लिए -200 रुपए नामांकन पत्र शुल्क -1250 रुपए जमानत धनराशि
महापौर पद के लिए नामांकन शुल्क
जनरल प्रत्याशी
-1 हजार रुपए नामांकन पत्र शुल्क
-12000 रुपए जमानत धनराशि
ओबीसी, एससी व एसटी आरक्षित के लिए -500 रुपए नामांकन पत्र शुल्क -6000 रुपए जमानत धनराशि
नामांकन के लिए जरूरी तारीखें
-17 से 24 अप्रैल तक नामांकन
– 25 अप्रैल को नामांकन की होगी जांच
– 27 अप्रैल तक नाम वापसी
– 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन
– 11 मई को मतदान होगा
– 13 मई को मतगणना होगी
KANPUR COVID CASES: कोरोना से साल की पहली मौत
देखें हत्या का लाइव वीडियो, अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम का किया एनकाउंटर
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण