कानपुर : जाजमऊ स्थित प्लाट पर कब्जा और आगजनी मामले में सोमवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने गवाह से साढ़े पांच घंटा जिरह (बहस) की। जिरह पांच घंटा चली। इसी दौरान एमपीएमएलए कोर्ट (MP MLA Court) की अनुमति से पुलिस विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) को महाराजगंज जेल ले गई। जिरह मंगलवार को भी जारी रहेगी। विधायक की वीडियो कान्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) से पेशी होगी।
नामांकन पत्र की बिक्री एक बजे शुरू हुई, परेशान रहे प्रत्याशी
करौली सरकार को डॉक्टर से मारपीट में क्लीनचिट, पुलिस की जांच पर उठे सवाल
जाजमऊ में नजीर फातिमा ने प्लाट पर कब्जा और आगजनी मामले में विधायक इरफान साेलंकी (MLA Irfan Solanki) उनके भाई रिजवान, मो. शरीफ, इजराइल आटेवाला और शौकत अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप तय होने के बाद एमपीएमएल सेशन कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई। नजीर की अधिवक्ता प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि कनीज जेहरा की गवाही पूरी हो चुकी है अब उनके जिरह चल रही है। सोमवार को इरफान और रिजवान की ओर से अधिवक्ता सईद नकवी और करीम अहमद सिद्दीकी ने सुबह 11 बजे जिरह शुरू की। दोपहर 1:30 बजे तक उनकी जिरह चली। लंच के बाद दोपहर दो बजे शौकत अली की ओर से अधिवक्ता रवींद्र वर्मा ने कनीज से सवाल जवाब किए। शाम 4:30 बजे तक उन्होंने जिरह की।
अतीक की हत्या के बाद UP में धारा-144 लागू
क्या था मामला (KANPUR NEWS: ‘करौली बाबा’ पर FIR दर्ज)
करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया का आपराधिक इतिहास
उनकी जिरह समाप्त होने के बाद आरोपित मो. शरीफ की ओर से चंद्र प्रकाश शर्मा ने सवाल पूछना शुरू किया। समय होने के चलते न्यायालय ने मंगलवार को सुनवाई के लिए तारीख दे दी। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) की घटना को देखते हुए पुलिस ने इरफान को मीडिया से दूर रखा। पेशी के दौरान न्यायालय तक नहीं जाने दिया। अतीक की हत्या का सवाल पूछने पर इरफान ने कोई जवाब नहीं दिया बल्कि वह हाथ हिलाकर आगे बढ़ गया। बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की जिरह काफी लंबी चली। चूंकि समय अधिक हो रहा था इसलिए जिरह के बीच से ही पुलिस ने कोर्ट से अनुमति मांगी और विधायक को जेल ले गए। कचहरी से जैसे ही बाहर निकले जाम में फंस गए। पुलिस (POLICE) ने नीचे उतरकर गाड़ियां निकलवायी जिसके बाद पुलिस का काफिला आगे बढ़ सका।
बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर बताया कारण
24 घंटे में 2 डॉक्टरों समेत कोरोना के 20 नए मरीज
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम का किया एनकाउंटर