RAHUL PANDEY
रांग साइड वाहन चलाने पर बडी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मंडल में 1116 वाहनों के चालान रांग साइड में किए गए हैं। कमिश्नर डॉ. राज शेखर (Commissioner Dr. Rajasekhar) ने इन सभी चालकों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देशानुसार संबंधितों के लाइसेंस निलंबन और दोबारा रॉंग साइड ड्राइविंग पर लाइसेंस निरस्त किए जाने का आदेश दिए हैं। कमिश्नर डॉ.. राज शेखर की अध्यक्षता में प्रथम मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यदि कोई व्यक्ति हुए रांग साइड वाहन चलाने वाले व्यक्ति का फोटों खींचकर भेजता है तो ऐसे लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उसे सम्मानित भी किया जाएगा।
कानपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
IRFAN SOLANKI CASE: साढ़े पांच घंटा बहस
ब्लैक स्पाट्स की समीक्षा
तीस अप्रैल तक कानपुर मण्डल में चिन्हित 95 ब्लैक स्पाट्स की पर जो भी सुधारात्मक कार्यवाही अपेक्षित हो उसे पूरा करते हुए संबंधित ऐप के पोर्टल पर अपलोड करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही अब तक उक्त कार्यवाही पूर्ण न किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जो विभाग कार्यवाही नहीं करेगा और अपलोड नहीं करेंगे उनके विरूद्व विभागीय कार्यवाही हेतु विभागाध्यक्ष को लिखा जायेगा। मण्डल के सभी ब्लैक स्पाट्स की अद्यतन रिपोर्ट एक मई को प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए।
अतीक की हत्या के बाद UP में धारा-144 लागू
क्या था मामला (KANPUR NEWS: ‘करौली बाबा’ पर FIR दर्ज)
करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया का आपराधिक इतिहास
बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर बताया कारण
बिना नंबर प्लेट के वाहन पर त्वरित कार्यवाही
कमिश्नर डा. राज शेखर ने कहा कि मार्ग दुर्घटनाओं के अन्य प्रमुख कारकों जैसे- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना, रांग साइड (विपरीत दिशा) में वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चलाना, ओवर स्पीडिंग करना आदि के संबंध में संबंधित स्टेक होल्डर के साथ बैठक कर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है।
24 घंटे में 2 डॉक्टरों समेत कोरोना के 20 नए मरीज
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम का किया एनकाउंटर
संतोष व्यक्त किया
मंडलायुक्त ने कानपुर नगर, कानपुर देहात एवं इटावा में सड़क दुर्घटनों में आयी कमी पर संतोष व्यक्त किया। फर्रूखाबाद, कन्नौज एवं औरेया में सड़क दुर्घटनाओं में गत वर्ष के सापेक्ष मृतकों एवं घायलों की संख्या में हुयी वृद्धि पर गहरी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी संबंधित विभागों को चेतावनी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु निर्देश दिए। बिना नंबर प्लेट के वाहन मार्ग पर पाये जाने पर इनको निरूद्ध करने की त्वरित कार्यवाही की जाए। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम, पुलिस उपायुक्त (यातायात), अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, आरटीओ (प्रशासन), आरटीओ (प्रवर्तन), अध्यक्ष आईएमए, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी के साथ ही अन्य संबंधित विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारी एवं अन्य स्टेक होल्डर उपस्थित रहे।