Coronavirus in Kanpur: कानपुर में कोरोना (Corona) के संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को 24 कोरोना संक्रमित और मिले हैं। नगर में एक्टिव केस अब 99 में हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीमों ने 20 संक्रमितों के यहां जाकर उनकी हिस्ट्री ली। इनमें छह संक्रमित घाटमपुर क्षेत्र के हैं।Coronavirus in Kanpur
कानपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
RAJASEKHAR ORDERED : रांग साइड वाहन चलाने पर लाइसेंस होगा निरस्त
लीवर की बीमारी को रोका जा सकता है: डॉ. राकेश कोछड़
नगर में अब तक 122 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। मंगलवार को छह संक्रमित होम आइसोलेशन में ही ठीक हो गए। अन्य कोरोना संक्रमितों का इलाज भी होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा (District Surveillance Officer ACMO Dr. R.P. Mishra) ने बताया कि सभी की स्थिति स्थिर है। एक संक्रमित का पता गलत मिला है।Coronavirus in Kanpur
कल्याणपुर, नौबस्ता, नवाबगंज और केपीएम आदि क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमित मिले हैं। सबसे अधिक पांच-पांच संक्रमित कल्याणपुर और नवाबगंज के हैं।Coronavirus in Kanpur
24 घंटे में 2 डॉक्टरों समेत कोरोना के 20 नए मरीज
IRFAN SOLANKI CASE: साढ़े पांच घंटा बहस