RAHUL PANDEY
नगर निकाय चुनाव (Municipal elections) में प्रत्याशी चुनाव प्रचार (Election Campaigns) में किस पर कितना खर्च कर सकते हैं इसको निर्धारित कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने चुनाव प्रचार में खर्च होने वाली सामग्री की रेट लिस्ट जारी कर दी है। चुनाव में सामान्य भोजन थाली प्रति व्यक्ति पचास रुपये और वीआईपी भोजन थाली प्रति व्यक्ति तीन सौ रुपये तय की गई है। वहीं भोजन पैकेट जिसमें पूडी सब्जी होगी प्रति पैकेट तीस रुपये तय की गई है। बीस रूपये प्रति व्यक्ति जलपान पर खर्च कर सकेंगे। पानी की बोतल एक लीटर बीस रुपये और 25 लीटर पानी का कैन 25 रुपये होगी। गुलाब की माला चालीस रुपये और छोटी माला बीस रुपये तक की होगी। डीएम विशाख जी (DM VISHAKH JI) ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान सामग्री के रेट की लिस्ट सभी दलों को उपलब्ध करा दी गई है।
कानपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
RAJASEKHAR ORDERED : रांग साइड वाहन चलाने पर लाइसेंस होगा निरस्त
बाइक प्रति दिन किराया 150 रुपये
इनोवा-सफारी गाड़ी बुक करने के लिए प्रतिदिन 1200 रुपये खर्च किए जा सकते हैं। बोलेरो के लिए 1000 रुपये, बस के लिए 2400 और ट्रक पर प्रतिदिन 3500 रुपये खर्च किए जा सकते हैं। बाइक प्रति दिन किराया 150 रुपये और आटो 800 रुपये प्रति दिन पर लिया जा सकेगा।
कोविड 19 के मद्देनजर तय किए रेट
मास्क तीन लेयर प्रति नग दो रुपये
सेनेटाइजर सौ एमएल प्रति नग 18 रुपये
फेस शील्ड प्रति नग 30 रुपये
पीपी किट प्रति नग 300 रुपये
टेंट हाउस की सामग्री की दर
मद का नाम – साईज/मात्रा – किराया
फैंसी कुर्सी – प्रति नग प्रतिदिन – 15 रुपये
फाइवर कुर्सी – मेज – 8 रुपये
मेज – प्रति नग प्रतदिन – 15 रुपये
डायस – प्रति नग प्रतिदिन – 1000 रुपये
दरी – प्रति नग प्रतिदिन – 12 रुपये
सोफा – प्रति नग प्रतिदिन – 200 रुपये
वीआइपी कुर्सी – प्रति नग प्रतिदिन – 35 रुपये
रजाई – तकिया – गद्दा चादर कंपलीट सेट – प्रति नग प्रतिदिन – 100 रुपये
मजदूर – प्रति मजदूर – 550 रुपये
बैरियर – प्रति नग – 317 रुपये
वाहन के किराये की दर
जीप – प्रतिदिन – 1000 रुपये
मार्शल – प्रतिदिन – 1000 रुपये
स्कार्पियो – प्रतिदिन – 1200 रुपये
सफारी – प्रतिदिन – 1200 रुपये
टैम्पो – प्रति नग प्रतिदिन – 800 रुपये
थ्री व्हीलर – प्रति नग प्रतिदिन – 800 रुपये
ई-रिक्शा – प्रति नग प्रतिदिन – 1000 रुपये
बस – प्रति नग प्रतिदिन – 2000 रुपये
ट्रक – प्रति नग प्रतिदिन – 3000 रुपये
मारुति वैन – प्रति नग प्रतिदिन – 1000 रुपये
ट्रैक्टर ट्रेलर – प्रति नग प्रतिदिन – 800 रुपये
मोटर साइकिल – प्रति नग प्रतिदिन – 150 रुपये
एम्पलिफायर साउंड सिस्टम के किराये की दर
लाउडस्पीकर – प्रति नग प्रतिदिन – 500 रुपये
ट्यूब लाईट – प्रति नग प्रतिदिन – 10 रुपये
हैलोजन – प्रति नग प्रतिदिन – 50 रुपये
होटल के कमरों के किराये की दर
सिंगल बेड वाला नान एसी – प्रतिदिन – 550 रुपये
डबल बेड नान एसी – प्रतिदिन – 600 रुपये
सिंगल बेड वाला एसी – प्रतिदिन – 800 रुपये
डबल बेड वाला एसी – प्रतिदिन – 900 रुपये
कानपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
लीवर की बीमारी को रोका जा सकता है: डॉ. राकेश कोछड़
24 घंटे में 2 डॉक्टरों समेत कोरोना के 20 नए मरीज
IRFAN SOLANKI CASE: साढ़े पांच घंटा बहस